
मुंबई. जब से साउथ की फिल्में पुष्पा (Pushpa), आरआरआर (RRR) और केजीएफ 2 (KGF 2) ने हिंदी बेल्ट में धमाल मचाया है तभी से पूरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री हिल कर रह गई है। इतना ही नहीं इन फिल्मों के आसपास रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों की तगड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा। खबरों की मानें तो बॉलीवुड फिल्मों को सबसे ज्यादा नुकसान साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 से उठाना पड़ा। केजीएफ 2 जब से रिलीज हुई है, इसने अपने आगे किसी भी फिल्म को टिकने तक नहीं दिया। इतना ही नहीं ये फिल्म हिंदी बेल्ट के सिनेमाघरों में अभी भी अपना दबदबा बनाए हुए है। इसी बीच मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने बॉलीवुड की तुलना साउथ सिनेमा की और अपनी बात रखी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर साउथ सिनेमा के मुकाबले बॉलीवुड कहां गलती कर रहा है। उन्होंने बताया कि साउथ सिनेमा, बॉलीवुड की तुलना में ज्यादा प्रोफेशनल है।
खुद के प्रति रहते है सच्चे- मनोज बायपेजी
हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इटंरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि साउथ सिनेमा खुद के प्रति सच्चा है। वो किसी और की सफलता को देख उसके पीछे नहीं भागता बल्कि खुद के आइडियाज पर काम करना पसंद करता है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि साउथ फिल्में हमेशा प्रोफेशनल, मनोरंजक और इनोवेटिव रही है। वहीं, बॉलीवुड फिल्में एनआरआई और मल्टीप्लेक्स दर्शकों से खुश रहा है। लेकिन अब चीजे बदल गई है। ये सब बोलने के बाद मैं खुद भी अपनी फिल्मों और काम के लिए क्रिटिक्स के व्यूज सुनने को तैयार हूं।
वर्सेटाइल एक्टर है मनोज बाजपेयी
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी एक वर्सेटाइल एक्टर है। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर खुद की पहचान बनाई है। उन्होंने स्क्रीन पर कई तरह के रोल प्ले किए और अपनी एक अलग ही ऑडियंस तैयार की। बता दें कि फिल्मों के साथ मनोज अब ओटीटी की वेब सीरीज में नजर आ रहे है। हिंदी के साथ उन्होंने कई साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। बता दें कि 1994 में उन्होंने फिल्म द्रोहकाल से डेब्यू किया था और इस फिल्म में उनका महज 1 मिनट का किरदार था। हालांकि, बाद में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे देशपैच और गुलमोहर में नजर आएंगे। फिलहाल दोनों ही फिल्मों की शूटिंग जारी है।
जिन्होंने मेरी बर्थडे पार्टी की PHOTOS का मजाक उड़या, वो अब ये देखें, आमिर खान की बेटी आयरा का जवाब
PHOTOS: 37 साल की आहाना कुमरा ने सेक्सी फोटोशूट में दिए ऐसे-ऐसे पोज, पार की बोल्डनेस की सारी हदें
35 साल की हुई TV की जोधी रियल लाइफ में बेहद बोल्ड, 6 साल के बेटे की मां की खूबसूरती है देखने लायक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।