अक्षय की फिल्म के राइटर ने शेयर किया बच्चे का वीडियो, बोले- ऐसा टैलेंट नेपोटिज्म के शोरूम में नहीं मिल सकता

Published : Jun 26, 2020, 06:32 PM IST
अक्षय की फिल्म के राइटर ने शेयर किया बच्चे का वीडियो, बोले- ऐसा टैलेंट नेपोटिज्म के शोरूम में नहीं मिल सकता

सार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। अब तक कई सेलेब्स खुलकर भाई-भतीजवाद के खिलाफ आ चुके हैं। इसी बीच अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्‌टी में मिल जावां' के राइटर मनोज मुंतशिर ने भी नेपोटिज्म पर कमेंट किया है।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। अब तक कई सेलेब्स खुलकर भाई-भतीजवाद के खिलाफ आ चुके हैं। इसी बीच अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्‌टी में मिल जावां' के राइटर मनोज मुंतशिर ने भी नेपोटिज्म पर कमेंट किया है। मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडया पर एक बच्चे का डांस वीडियो शेयर करते हुए स्टार किड्स पर तंज कसा है। 

 

मनोज ने जिस बच्चे का डांस वीडियो शेयर किया है, वो किसी गरीब घर का नजर आ रहा है। बच्चा गोविंदा के गानों पर बेहतरीन डांस करता दिख रहा है। वीडियो देखने के बाद मनोज मुंतशिर ने इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने लिखा- ऐसा पगला देने वाला talent,  #NEPOTISM के showrooms में नहीं, सिर्फ़ मिट्टी के घरों में मिलेगा। बढ़ाइए बबुआ की हिम्मत, पहुंचाइए जहां तक पहुंचा पाएं। 

सोशल मीडिया पर मनोज की इस अपील पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग जहां मनोज की इस अपील की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ का यह भी कहना है कि इस बच्चे को वहां न ले जाएं। बॉलीवुड में इंसान नहीं हैवान रहते हैं। बाहर से आने वाले के साथ पहले शोषण और फिर मार दिया जाता है।

वहीं, एक और शख्स ने इस बच्चे को पटना का बताया। इस शख्स ने कहा है कि अगर यह पटना का रहने वाला आकाश मित्रा है तो वह मनोज तक उसे पहुंचाने में पूरी मदद करेगा। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?