मीका सिंह की मैनेजर की मौत, सिंगर के स्टूडियो में मिली लाश, सामने आई मौत की ये वजह

Published : Feb 22, 2020, 07:10 PM IST
मीका सिंह की मैनेजर की मौत, सिंगर के स्टूडियो में मिली लाश, सामने आई मौत की ये वजह

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौम्या की मौत ड्रग ओवरडोज की वजह से हुई। वर्सोवा थाने के सीनियर इंस्पेक्टर राघवेंद्र ठाकुर के मुताबिक, यह घटना 2 फरवरी को हुई थी। 

मुंबई। पॉपुलर सिंगर मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस बात की जानकारी खुद मीका सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। सौम्या के निधन पर शोक जताते हुए मीका सिंह ने उनकी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- वाहेगुरू जी का खालसा वाहेगुरू जी की फतेह। ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी सौम्या खान अब इस दुनिया में नहीं रहीं। वे अपने पीछे कई अच्छी यादें छोड़ गईं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार और पति के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

 

ड्रग ओवरडोज की वजह से गई जान :  
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौम्या की मौत ड्रग ओवरडोज की वजह से हुई। वर्सोवा थाने के सीनियर इंस्पेक्टर राघवेंद्र ठाकुर के मुताबिक, यह घटना 2 फरवरी को हुई थी। हमें इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और हमने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट रजिस्टर की है। सौम्या डिप्रेशन में थीं और ड्रग ओवरडोज की वजह से उनकी मौत हुई है।

पार्टी के बाद घर नहीं पहुंची थीं सौम्या : 
राघवेंद्र ठाकुर के मुताबिक, पार्टी के बाद सौम्या अगले दिन घर नहीं पहुंची थी। इसके बाद जब कुछ लोग ऊपर देखने गए तो वे बेहोश पड़ी थीं। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। वैसे, माना जा रहा है कि बॉडी मीका सिंह के स्टूडियो में मिली है जिसके चलते पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?
Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट