मीका सिंह ने 8 अगस्त को परवेज मुशर्रफ के करीबी के यहां कराची में परफॉर्म किया था। पाकिस्तान में गाना गाने पर उन्हें बॉलीवुड में बैन कर दिया गया।
मुंबई। सिंगर मीका सिंह इन दिनों एक विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, मीका ने 8 अगस्त को पाकिस्तान में 'मीका सिंह नाइट' कॉन्सर्ट किया था। पाकिस्तान में गाना गाने पर उन्हें बॉलीवुड में बैन कर दिया गया। हालांकि अब मीका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी देशभक्ति जाहिर की है। वीडियो में मीका अटारी बॉर्डर पर 'भारत माता की जय' के नारे लगाते दिख रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों ने मीका को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
पाकिस्तान से लौट आए क्या...?
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान से लौट आए भाई'। वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'अब तो बोलना ही पड़ेगा'। ऐसे ही कई यूजर्स मीका का विरोध कर रहे हैं। एक यूजर ने तो उन्हें देश का जयचंद तक कह दिया। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- इतना देशप्रेम देखकर आंखों से आंसू आ गए। बता दें कि ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने मीका के खिलाफ एक्शन लेते हुए बॉलीवुड में उन्हें बैन कर दिया है।
मीका ने परवेज मुशर्रफ के करीबी के यहां किया था परफॉर्म...
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन का कहना है कि मीका ने इस वक्त (धारा 370 हटने के बाद) पैसे की खातिर पाकिस्तान में परफॉर्म करके गलत किया है। बता दें, मीका सिंह ने परवेज मुशर्रफ के करीबी के यहां कराची में 8 अगस्त को परफॉर्म किया था। मीका के वीडियो को पाकिस्तान की जर्नलिस्ट नायला इनायत ने शेयर किया था। इनायत ने कहा था- 'देखकर खुश हूं कि कराची में भारतीय सिंगर मीका सिंह ने जनरल मुशर्रफ के रिश्तेदार के घर मेहंदी की रस्म में परफॉर्म किया। अगर यही चीज नवाज शरीफ के रिश्तेदार के यहां होती तो गद्दारी के हैशटैग चल रहे होते।' मीका का वीडियो देखने के बाद भारत में लोगों ने जबर्दस्त नाराजगी जाहिर की थी। ट्विटर पर यूजर्स ने मीका को लेकर शर्म करो, पाजी तुम भी गद्दार निकले जैसे कमेंट किए थे।