
मुंबई. बॉलीवुड में शादियों का सीजन अभी भी जारी है। एक के बाद एक सेलेब्स के शादी की खबरें सामने आ रही है। अब खबर है कि 44 साल के सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के दिल में भी शादी करने को लेकर खलबली मची है और वे अपने लिए एक खूबसूरत लड़की ढूंढ रहे हैं। दरअसल, मीका सिंह एक रियलिटी शो के लिए जरिए अपने लिए लड़की की तलाश करेंगे। इस शो का नाम स्वयंवर- मीका दी वोटी (Swayamvar-Mika Di Vohti) है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मीका ने बताया था - मुझे इस शो के लिए करीब एक दशक पहले कॉन्टेक्ट किया गया था लेकिन मैंने इसे करने से मना कर दिया था। लेकिन अब मुझे लगता है कि ये शो करना चाहिए क्योंकि जिंदगी में सभी को लाइफ पार्टनर की जरूर होती है।
मीका सिंह इसलिए कर रहे शो
मीडिया इंटरव्यू के दौरान जब मीका सिंह से पूछा गया कि आखिर ने रियलिटी शो के जरिए क्यों लाइफ पार्टनर की तलाश करना चाहते हैं तो उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि बहुत से लोग इस तरह का स्वयंवर करना चाहते होंगे। मैं खुद को लकी मानता हूं कि मुझे इस रियलिटी शो में काम करने को मौका मिल रहा है। उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ा एक चौंकाने वाले राज का भी खुलासा किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि करीब 20 साल में मेरे लिए 150 रिश्ते आए और मैंने सभी को ठुकरा दिया। ये कदम मैंने इसलिए उठाया क्योंकि मैं अपने काम को लेकर कुछ ज्यादा पजेसिव था। शादी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा- कईयों को लगता है कि मुझे पार्टियां करना और लड़कियों के साथ घूमना पसंद है लेकिन ऐसा नहीं है। उनकी सोच सरासर गलत है।
मीका सिंह ने बताया कैसी चाहिए लाइफ पार्टनर
मीका सिंह ने इस दौरान अपनी लाइफ पार्टनर को लेकर भी बातें की। उन्होंने बताया- मैं अपनी लाइफ में ऐसी लड़की चाहता हूं जो मुझे समझ सके। हमारे बीच अच्छी अंडरस्टेंडिंग हो। उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि 2 दशक पहले उनकी लाइफ में भी एक लड़की थी। फिर मैं अपने करियर में बिजी हो गया। इसके बाद कुछ और लड़कियां मेरी लाइफ में आई लेकिन किसी के साथ भी रिश्ता मंजिल तक नहीं पहुंच पाया। वहीं, मीका ने बताया कि उनके स्वयंवर को लेकर घरवाले काफी खुश है। जल्द ही उनका ये शो ऑनएयर होने वाला है। खबरों की मानें तो शो में वो सिर्फ सगाई करेंगे और उसके बाद रियल लाइफ में शादी की प्लानिंग करेंगे।
कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू
अगर ये जिद पर नहीं अड़ी होती तो करिश्मा कपूर के पति होते अक्षय खन्ना, 47 की उम्र में भी है कुंवारे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।