मिलिंद सोमन (Milind Soman) हाल ही में विवादों में फंस गए। दरअसल मिलिंद ने अपने बर्थडे के मौके पर अपनी एक न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वो समंदर किनारे बीच पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करने के बाद काफी विवाद हुआ और उनके खिलाफ गोवा में शिकायत भी दर्ज की गई। इसी बीच उनकी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) ने मिलिंद की एक शर्टलेस फोटो शेयर की है।
मुंबई। अपनी फिटनेस के चलते सुर्खियों में रहने वाले एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) हाल ही में विवादों में फंस गए हैं। दरअसल मिलिंद ने अपने बर्थडे के मौके पर अपनी एक न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वो समंदर किनारे बीच पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करने के बाद काफी विवाद हुआ और उनके खिलाफ गोवा में शिकायत भी दर्ज की गई। इसी बीच उनकी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) ने मिलिंद की एक शर्टलेस फोटो शेयर की है। इस फोटो में अंकिता भी मिलिंद के बगल में लेटकर धूप सेंकती नजर आ रही हैँ।
अंकिता कोंवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति मिलिंद के साथ बीच पर रिलैक्स करते हुए यह तस्वीर शेयर की है। फोटो में मिलिंद चश्मा लगाए हुए हैं काफी रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ अंकिता ने कैप्शन में लिखा- मैं हमेशा गर्व महसूस करती हूं, मेरे विटामिन डी की डोज। तस्वीर से जाहिर है कि अंकिता अपने पति के सपोर्ट में खड़ी हैं।
मिलिंद के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मिलिंद के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया गया है। धारा 294 अश्लील अभिनय और गानों के लिए है और आईटी एक्ट की धारा 67 अश्लील सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में पब्लिश और शेयर करने पर लगती है। मिलिंद के खिलाफ ये शिकायत गोवा सुरक्षा मंच द्वारा दी दायर की गई है।
बता दें कि एक्टर शेखर सुमन भी मिलिंद सोमन के सपोर्ट में आ गए हैं। सुमन के मुताबिक मिलिंद के लिए ये नेचरल है। जैसे उनके लिए खाना, घूमना, सोना नॉर्मल है वैसे ही ये सब भी नॉर्मल है। फिलहाल गोवा में दर्ज की गई शिकायत पर अभी मिलिंद की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। कुछ समय पहले ही पूनम पांडे के खिलाफ भी गोवा में अश्लीलता फैलाने के संदर्भ में शिकायत दर्ज की गई थी।
स्कॉटलैंड में जन्मे सुपरमॉडल मिलिंद सोमण ने 1995 में अलीशा चिनॉय के एल्बम 'मेड इन इंडिया' से डेब्यू किया था। मिलिंद ने 19 जुलाई, 2016 को ज्यूरिख में मिलिंद ने आयरनमैन कॉन्टेस्ट में जीत हासिल की। वहां इन्होंने 3.8 किलोमीटर स्विमिंग, 180.2 किलोमीटर साइकिलिंग और 42.2 किलोमीटर रनिंग 15 घंटे 19 मिनट में पूरी की थी।