Kareena Kapoor के ननदोई Kunal Kemmu के साथ बीच सड़क हुई बदतमीजी, कार ड्राइवर ने सरेआम दी गालियां

Published : Mar 06, 2022, 06:59 PM ISTUpdated : Mar 06, 2022, 07:09 PM IST
Kareena Kapoor के ननदोई Kunal Kemmu के साथ बीच सड़क हुई बदतमीजी, कार ड्राइवर ने सरेआम दी गालियां

सार

करीना कपूर (Kareena kapoor) के ननदोई और एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) के साथ बीच सड़क एक शख्स ने पहले तो बदतमीजी की और इसके बाद उन्हें गंदी-गंदी गालियां बकीं। इस पूरे वाकये का जिक्र कुणाल खेमू ने रविवार को सोशल मीडिया पर किया।

मुंबई। करीना कपूर (Kareena kapoor) के ननदोई और एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) के साथ बीच सड़क एक शख्स ने पहले तो बदतमीजी की और इसके बाद उन्हें गंदी-गंदी गालियां बकीं। इस पूरे वाकये का जिक्र कुणाल खेमू ने रविवार को सोशल मीडिया पर किया। कुणाल ने सड़क पर रफ ड्राइविंग करने वालों को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। इस दौरान उन्होंने अपने साथ हुए रोड रेज के हादसे के बारे में बताया है। कुणाल खेमू ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस में भी की है, जिसमें उन्होंने रफ ड्राइविंग करने वाले उस शख्स के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की बात कही है। 

कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने ट्वीट करते हुए लिखा- रविवार सुबह 9 बजे मैं अपनी पत्नी सोहा, बेटी इनाया नाओमी और पड़ोसी के दो बच्चों के साथ नाश्ते के लिए जुहू जा रहा था। इस बीच एक कार ड्राइवर बेहद लापरवाही से गाड़ी चलाता हुआ आया। उसने बिना हॉर्न बजाए मुझे ओवरटेक करने की कोशिश की और फिर अचानक मेरी गाड़ी के सामने ब्रेक लगा दिए। इस लापरवाह शख्स ने न केवल अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया बल्कि मेरी कार में बैठे सभी लोगों की जान भी खतरे में डाली। इस शख्स की लापरवाही के चलते हमारा एक्सीडेंट होते-होते बचा। सबसे चिंता की बात ये है कि मेरी गाड़ी में उस वक्त बच्चे थे।

कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने आगे लिखा- इसके बाद वो शख्स गाड़ी रोककर बाहर उतरा और महिला और बच्चों के सामने गंदी-गंदी गालियां देने लगा। मैंने जब तक उसकी बातें रिकॉर्ड करने के लिए फोन निकाला, वो वहां से भाग चुका था। मैं चाहता हूं कि मुंबई पुलिस इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इस लापरवाह शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। इस पर मुंबई पुलिस ने रिएक्ट करते हुए कहा कि सांताक्रूज ट्रैफिक पुलिस जल्द ही एक्शन लेने के बाद आपको सूचना देगी। 

कुणाल खेमू ने परिवार संग मनाई थी शिवरात्रि : 
हाल ही में कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने पत्नी सोहा (Soha Ali Khan) और घरवालों के साथ मिलकर महाशिवरात्री मनाई थी। सोहा-कुणाल दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर पूजा-अर्चना करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे। इस पूजा में उनकी बेटी इनाया में भी हिस्सा लिया था। इस मौके पर इनाया भगवान शिव को दूध चढ़ाती नजर आई थीं। सोहा-कुणाल ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुणाल शंख बजाते भी नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : 
Gadar 2 में सकीना नहीं बल्कि इनकी खातिर पाकिस्तान जाएंगे तारा सिंह, देखें फिल्म की शूटिंग के On Location PHOTO

कार के अंदर डरी सहमी नजर आई Kajol की बेटी, Nysa को इस हाल में देख ऐसा था लोगों का रिएक्शन

बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट

Mithun Chakraborty के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि आगबबूला हो गई थी Hema Malini

आखिर कौन है वो शख्स जिसकी जिंदगी से इंस्पायर है Amitabh Bachchan की झुंड, जानें उसके बारे में सबकुछ

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई
SRK को बताया अंकल? अब Turkish एक्ट्रेस Hande Erçel ने कही ये बात