Miss Universe 2021: जिसका स्कूल में उड़ा इस बात को लेकर मजाक वहीं करने जा रही अब देश का नाम रोशन

70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन आज यानी रविवार 12 दिसंबर को इजरायल के दक्षिणी शहर इलात में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता नें भारत की हरनाज संधू शामिल हो रही हैं। 

मुंबई. 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (Miss Universe 2021) का आयोजन आज यानी रविवार 12 दिसंबर को इजरायल के दक्षिणी शहर इलात में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता नें भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) शामिल हो रही हैं। हाल ही में उन्होंने लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की तैयारी उन्होंने बेहतरीन तरीके से की है। आपको बता दें कि पेशे से मॉडल हरनाज पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से की। चंडीगढ़ से ही ग्रैजुएशन करने के बाद हरनाज फिलहाल मास्टर की डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं। महज 21 साल की उम्र में ही संधू ने कई कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी।


इस बात को लेकर उड़ा मजाक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूल के दिनों में दुबली होने की  की वजह से उनका मजाक उड़ाया जाता था। इसी वजह से  डिप्रेशन में भी चली गई थी। हालांकि, ऐसे समय में परिवार ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने बताया कि वो खाने की बेहद शौकीन हैं, लेकिन साथ ही वो अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं। उन्होंने 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। उसके बाद से ही उनका मॉडलिंग का सफर शुरू हुआ। संधू को घुड़सवारी, तैराकी और घूमने का बहुत शौक है। 

Latest Videos


- बता दें कि चंडीगढ़ की मॉडल हरनाज संधू ने अपने करियर में अब कई अवॉर्ड जीते हैं। इनमें 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़, 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब और 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब शामिल है।


- मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार भी स्टीव हार्वी करेंगे। अमेरिका में फॉक्स टीवी चैनल पर तीन घंटे के कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा 180 देशों  में भी इसका प्रसारण होगा। इस प्रतियोगिता में मौजूदा मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा का ताज किसी और प्रतिभागी के सिर पर सजेगा।

 

ये भी पढ़ें -
आखिर क्यों Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को लगता है वो अच्छे हसबैंड नहीं, बताया किस बात का है डर

इतने दिनों बाद घर लौटा बेटा तो Malaika Arora ने दौड़कर लगाया गले,  Ex पति भी थे साथ, ये भी हुए स्पॉट

खुले बाल और फूलों के गहने पहन Katrina Kaif ने लगाई Vicky Kaushal को हल्दी, बेहद खुश दिखा कपल

बढ़ा वजन, आंखों के नीचे काले धब्बे, 30 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल Kimi Katkar

Dilip Kumar Birthday: सगाई के दिन Saira Banu को छोड़ चले गए थे ट्रेजडी किंग, ये थी चौंकाने वाली वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'