Miss Universe 2021: भारत की Harnaaz Sandhu बनी मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद देश आया ताज

मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू ने अपने नाम कर लिया है। 70 वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था।

मुंबई. मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम कर लिया है। 70 वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हरनाज संधू ने टॉप 10 में जगह बनाई थी। प्रतियोगिता की शुरुआत में जजों को इम्प्रेस करने के बाद हरनाज ने स्विमसूट राउंड में अपना कॉन्फिडेंस और ग्रेस दिखाया। एक शानदार मैरून कैप-स्लीव स्विमसूट पहन हरनाज ने सभी को इम्प्रेस किया और टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। इसके बाद वे टॉप 3 में पहुंची और फिर एक सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। 


इस सवाल का जवाब देकर जीता ताज
टॉप 3 में तीन देशों की कंटेस्टेंट ने जगह बनाई, इसमें से एक भारत की हरनाज संधू भी रहीं। हालांकि, दोनों साउथ अफ्रीका और पराग्वे को पीछे छोड़ते हुए हरनाज ने ताज अपने नाम कर लिया। सभी टॉप तीन कंटेस्टेंट से सवाल पूछा गया था कि वो युवा महिलाओं को क्या सलाह देंगी कि वे आज जिस दबाव का सामना कर रही हैं, उससे कैसे निपटें? इसपर हरनाज संधू ने जवाब दिया- आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है वो है खुद पर विश्वास करना। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनियाभर में हो रही महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। अपने लिए बोले क्योंकि आप ही अपनी लाइफ के लीडर हैं, आप खुद अपनी आवाज हो, मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं। पराग्वे की 22 साल नादिया फरेरा ( Nadia Ferreira) दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 साल लालेला मसवाने (Lalela Mswane) तीसरे स्थान पर रहीं। 

Latest Videos


- इस समारोह का हिस्सा बनने भारत से दीया मिर्जा (Dia Mirza) भी पहुंचीं थी। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इस बार मिस यूनिवर्स 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया। बता दें कि हरजान से पहले केवल दो भारतीयों  साल 1994 में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है।


इस बात को लेकर उड़ा मजाक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूल के दिनों में दुबली होने की  की वजह से उनका मजाक उड़ाया जाता था। इसी वजह से  डिप्रेशन में भी चली गई थी। हालांकि, ऐसे समय में परिवार ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने बताया कि वो खाने की बेहद शौकीन हैं, लेकिन साथ ही वो अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं। उन्होंने 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। उसके बाद से ही उनका मॉडलिंग का सफर शुरू हुआ। संधू को घुड़सवारी, तैराकी और घूमने का बहुत शौक है। 


- बता दें कि चंडीगढ़ की मॉडल हरनाज संधू ने अपने करियर में अब कई अवॉर्ड जीते हैं। इनमें 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़, 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब और 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब शामिल है।


- मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार भी स्टीव हार्वी ने की। अमेरिका में फॉक्स टीवी चैनल पर तीन घंटे के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इसके अलावा 180 देशों  में भी इसका प्रसारण किया। इस प्रतियोगिता में मौजूदा मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा का ताज हरनाज संधू के सिर सजा।

 

ये भी पढ़ें -

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

हाथों में मेहंदी लगा Katrina Kaif ने लगाए ठुमके, Vicky Kaushal भी दुल्हनिया संग दिखे मस्ती के मूड में

बेल्ट से पीटता था, खराब की आंख.. Rakhi Sawant के पति की पत्नी ने खोल कर रख दी सारी करतूत, किए खुलासे

Siddharth Shukla Birthday: लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही लाइफ, जिंदगी में इन 3 को मानते थे सबकुछ

Rajinikanth Birthday: आखिर क्यों Aishwarya Rai संग रोमांस करते वक्त फूल गए थे सुपरस्टार के हाथ-पांव

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts