60 मंजिला इमारत से गिरीं मिस USA 2019 Cheslie kryst, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

मिस USA 2019 चेस्ली क्रिस्ट (Cheslie kryst) की एक हादसे में मौत हो गई। 30 साल की चेस्ली क्रिस्ट रविवार को न्यूयॉर्क की एक 60 मंजिला बिल्डिंग से गिर गईं, जिसके बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मिस यूनिवर्स, 2021 हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने चेस्ली क्रिस्ट (Cheslie kryst) को श्रद्धांजलि दी है।

मुंबई/न्यूयॉर्क। मिस USA 2019 चेस्ली क्रिस्ट (Cheslie kryst) की एक हादसे में मौत हो गई। 30 साल की चेस्ली क्रिस्ट रविवार को न्यूयॉर्क की एक 60 मंजिला बिल्डिंग से गिर गईं, जिसके बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मिस यूनिवर्स, 2021 हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए चेस्ली क्रिस्ट (Cheslie kryst) को श्रद्धांजलि दी है। हरनाज कौर (Harnaaz Kaur Sandhu) ने चेस्ली (Cheslie kryst) के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा-ये खबर दिल तोड़ने वाली और अविश्वसनीय है। आप हमेशा कई लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे चेस्ली। इस पोस्ट के साथ हरनाज ने दिल तोड़ने वाली इमोजी भी लगाई है।

न्यूयॉर्क पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, चेस्ली क्रिस्ट (Cheslie kryst) 30 जनवरी को सुबह 7 बजे न्यूयॉर्क शहर में 60 मंजिला बिल्डिंग से गिर गईं, जिसके बाद उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। चेस्ली (Cheslie kryst) इसी बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर रहती थीं। प्रारंभिक जांच में चेस्ली (Cheslie kryst) की मौत सुसाइड नजर आ रही है। हालांकि, डॉक्टरों ने अभी तक चेस्ली की मौत की असली वजह की पुष्टि नहीं की है। 

चेस्ली क्रिस्ट (Cheslie kryst) ने 2019 में मिस नॉर्थ कैरोलिना USA का खिताब जीता था। इससे पहले उन्होंने मिस USA 2019 का क्राउन अपने नाम किया था। चेस्ली (Cheslie kryst) का जन्म 1991 में मिशिगन के जैक्सन शहर में हुआ था। वे साउथ कैरोलिना में पली-बढ़ी थीं। उन्होंने साउथ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में पढाई की थी और 2017 में वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ग्रेजुएशन किया था। चेस्ली ने नॉर्थ कैरोलिना फर्म पोयनेर स्प्रुइल एलएलपी में एक वकील और सिविल लिटिगेटर के रूप में भी काम किया था। वो महिलाओं के व्यापार परिधान ब्लॉग 'व्हाइट कॉलर ग्लैम' की फाउंडर भी रही हैं। 

ये भी पढ़ें :
Bigg Boss 15 Finale: Tejasswi Prakash के विनर बनने से नाराज फैन्स, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बायकॉट

Bigg Boss 15 Finale: मम्मी-पापा और विनर ट्रॉफी संग नजर आई Tejasswi Prakash, चाहने वालों को कहा थैंक्स

मॉडलिंग डेज में ऐसी दिखती थी Tejasswi Prakash, जानें इंजीनियर से हीरोइन बनने की कहानी, विवादों में भी रही

Preity Zinta Birthday: पति को नहीं आती हिंदी तो Salman ने सिखा दी गाली, अब पत्नी को ये कह कर बुलाते हैं जीन

Bigg Boss Finale: करोड़ों की प्राइज मनी ऐसे हुई कम, इस कंटेस्टेंट तो इनाम के तौर पर मिले महज इतने लाख ही

Bigg Boss 15 Finale: 120 दिन कंटेस्टेंट्स जिस घर में रहे वो अंदर से दिखता है ऐसा, इस थीम पर किया था डिजाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM