Miss World 2021: जानें किस देश की Karolina Bielawska बनीं मिस वर्ल्ड, भारतीय मूल की श्रीसैनी रहीं फर्स्ट रनरअप

मिस वर्ल्ड 2021 का क्राउन पोलैंड की कैरोलिना बेलवास्का (Karolina Bielawska) को मिला है। वहीं भारतीय मूल की श्रीसैनी फर्स्ट रनरअप रहीं। इस ब्यूटी पेजेंट में मनसा वाराणसी, जहां भारत को रीप्रेजेंट कर रही थीं, वहीं भारतीय मूल की श्रीसैनी अमेरिका की ओर से थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2022 8:09 AM IST / Updated: Mar 17 2022, 01:42 PM IST

मुंबई। मिस वर्ल्ड 2021 का क्राउन पोलैंड की कैरोलिना बेलवास्का (Karolina Bielawska) को मिला है। वहीं भारतीय मूल की श्रीसैनी फर्स्ट रनरअप रहीं। इस ब्यूटी पेजेंट में मनसा वाराणसी, जहां भारत को रीप्रेजेंट कर रही थीं, वहीं भारतीय मूल की श्रीसैनी अमेरिका की ओर से थीं। श्रीसैनी मिस वर्ल्ड 2021 में जहां टॉप-6 में पहुंचने में कामयाब रहीं, वहीं मनसा वाराणसी टॉप-13 में पहुंचने के बाद एलिमिनेट हो गईं। बता दें कि मिस वर्ल्ड 2021 प्यूर्टोरिको (Puerto Rico) में आयोजित किया गया। पहले मिस वर्ल्ड 2021 की घोषणा 17 दिसंबर 2021 को होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे 16 मार्च 2022 को अनाउंस किया गया।

मिस वर्ल्ड 2021 के लिए जब Karolina Bielawska का नाम अनाउंस किया गया तो खुशी के मारे उनके आंसू छलक उठे। कैरोलिना ने कहा- मुझे अपना नाम सुनकर पहले तो यकीन ही नहीं हुआ कि ये ताज मुझे मिला है। मैं मिस वर्ल्ड का ताज पाकर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। मैं इस पल को कभी नहीं भुला पाऊंगी। मिस वर्ल्ड 2021 कैरोलिना बेलवास्का (Karolina Bielawska) फिलहाल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। वो मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री ले रही हैं और इसके बाद पीएचडी करेंगी। Karolina Bielawska मॉडल भी हैं। इसके साथ ही उनका सपना है कि वो एक मोटिवेशनल स्पीकर बनें। 

Latest Videos

वहीं फर्स्ट रनरअप रहीं भारतीय मूल की श्रीसैनी पंजाब के लुधियाना की रहने वाली हैं। हालांकि, वो अब अमेरिका में रहती हैं। श्रीसैनी जब छोटी थीं तो तभी उनकी फैमिली अमेरिका शिफ्ट हो गई थी। श्रीसैनी ने पढ़ाई के साथ-साथ ही ब्यूटी कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट करना शुरू कर दिया था। बता दें कि श्रीसैनी डांसर भी हैं। बेहद कम लोग जानते हैं कि बचपन में श्रीसैनी की हार्टबीट कम थी, जिसके चलते सर्जरी की गई थी। मात्र 12 साल की उम्र में उन्हें पेसमेकर लगाया गया था। 

जानें कौन हैं मनसा वाराणसी : 
हैदराबाद की 23 साल की मनसा वाराणसी एक इंजीनियर और फाइनेंशियल इन्फॉर्मेशन एक्सचेंज एनालिस्ट (Financial Information Exchange Analyst) हैं। मनसा ने अपनी स्कूली पढ़ाई ग्लोबल इंडियन स्कूल से की है। उन्होंने वासवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। मनसा को किताबें पढ़ना, योगा करने का शौक है। मनसा ने एक इंटरव्यू में कहा था- ब्यूटी क्वींस में मुझे प्रियंका चोपड़ा सबसे ज्यादा इंस्पायर करती हैं क्योंकि वो एक एक्सप्लोरर हैं। उन्होंने कई फील्ड जैसे फिल्में, म्यूज़िक, सोशल वर्क, एंटरप्रेन्योरशिप में बहुत नाम कमाया है। 

ये भी पढ़ें : 

The Kashmir Files ही नहीं, कम बजट की इन 10 फिल्मों ने भी कमाई में गाड़े झंडे, बड़ी फिल्मों को चटा दी धूल
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott


 

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ