पति के साथ इस जगह हनीमून मना रहीं Mouni Roy, शेयर की होटल से खास तस्वीरें

Published : Feb 07, 2022, 04:58 PM IST
पति के साथ इस जगह हनीमून मना रहीं Mouni Roy, शेयर की होटल से खास तस्वीरें

सार

टीवी की नागिन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने हाल ही में 27 जनवरी को शादी की। कपल गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी में बंगाली और मलयाली रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधा। शादी के बाद कपल हनीमून के लिए इन दिनों कश्मीर में हैं। 

मुंबई। टीवी की नागिन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने हाल ही में 27 जनवरी को शादी की। कपल गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी में बंगाली और मलयाली रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधा। शादी के बाद कपल हनीमून के लिए इन दिनों कश्मीर में हैं। हाल ही में मौनी ने फैन्स के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें कपल कभी बर्फीली वादियों में तो कभी होटल में नजर आ रहा है। सूरज ने भी इंस्टा स्टोरी पर अपने होटल की झलक दिखाई है। 

हनीमून की तस्वीरों में मौनी रॉय हाई नेक स्वेटर और ब्लैक कलर की जींस में नजर आ रही हैं। वहीं सूरज कलरफुल स्वेटर के साथ फॉर्मल पैंट में दिखाई दे रहे हैं। हनीमून की फोटो शेयर करते हुए मौनी ने लिखा- वर्तमान में SunMoon-ing। मौनी रॉय (Mouni Roy) के फैन्स कपल की फोटोज पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आप दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है। एक और शख्स ने कहा- एन्जॉय कीजिए। 

बैंकर हैं मौनी के हसबैंड : 
बता दें कि मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नाम्बियार ने 27 जनवरी को गोवा में शादी की। कोरोना की वजह से दोनों तरफ से फैमिली मेंबर्स और बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए। मौनी रॉय के दोस्तों में मंदिरा बेदी, आश्का गोराडिया, अर्जुन बिजलानी शामिल हुए। मौनी राय (Mouni Roy) के पति सूरज नांबियार एक बैंकर हैं और वो दुबई में रहते हैं। सूरज और मौनी की पहली मुलाकात दिसंबर 2019 में दुबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। दोनों वहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। 

मंदिरा बेदी के घर पर हुई शादी की बात : 
धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसके बाद सूरज और मौनी (Mouni Roy) एक दूसरे को पसंद करने लगे और डेटिंग शुरू कर दी। रिपोर्ट्स की मानें तो सूरज नाम्‍ब‍ियार के परिवार से शादी की बात करने के लिए मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी दोस्‍त मंदिरा बेदी को ही आगे किया था। इसके बाद मौनी और सूरज की फैमिली मंदिरा बेदी के घर पर ही पहली बार मिली थीं। यही वजह है कि मौनी की शादी की हर एक रस्म में मंदिरा बेदी सबसे आगे रहीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगी। 

ये भी पढ़ें :
सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थी Lata Mangeshkar, इतनी फिल्मों में दिखाया था अपनी एक्टिंग का जौहर

ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद

तो इसलिए Lata Mangeshkar एक दिन में खा जाती थी 12 मिर्च, खुद बताई थी इसके पीछे की ये अजीबोगरीब वजह

Lata Mangeshkar के निधन और अंतिम संस्कार की वो 20 PHOTOS, जिन्हें हमेशा रखा जाएगा याद

पलभर के लिए भी दीदी को नहीं छोड़ा अकेला, Lata Mangeshkar के अंतिम सफर पर साथ रही दोनों बहनें आशा-ऊषा

निधन के बाद सामने आई Lata Mangeshkar की पहली फोटो, तिरंगे में लिपट आखिरी सफर पर निकलीं स्वर कोकिला

बेटी संग Lata Mangeshkar के घर पहुंचे Amitabh Bachchan, चेहरे पर उदासी और सिर झुकाए आए नजर, ये भी दिखे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह