
मुंबई. सिल्वर स्क्रीन पर किसी भी किरदार में कमाल की एक्टिंग करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड का सबसे मशहूर इंटरनेशनल चेहरा बन चुके हैं। इस बार नवाजुद्दीन अमेरिकी-बांग्लादेशी फिल्म ‘नो लैंड्स मैन’ की वजह से चर्चा में हैं। इस फिल्म को सिडनी फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। अब तक रिकॉर्ड नौ बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन चुके नवाजुद्दीन के बारे में खास बात यह है कि वे हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। बताते हैं आपको इस शानदार अभिनेता की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ बड़े विवाद।
जब पत्नी ने भेजा तलाक को नोटिस
दो साल पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने उन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तलाक मांगी थी। आलिया को शिकायत थी कि उनके चरित्र पर शक किया गया और विरोध करने पर मामला हद से आगे बढ़ गया। यह खबर सामने आने के बाद उनके फैन्स हैरान रह गए थे। हालांकि बाद में मियां-बीवी के बीच सुलह हो गई और यह मामला खत्म हो गया था।
बीवी की जासूसी कर फंसे सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर अपनी पत्नी आलिया की जासूसी के भी आरोप लग चुके हैं। उनका नाम कॉल डिटेल घोटाले में सामने आया तो फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था। इस मामले में अभिनेता ने खुद को पूरी तरह पाक साफ बताया था। हैरानी की बात तो यह रही कि खुद आलिया ने भी पति का ही समर्थन किया।
भाई की पत्नी से भी अदावत
नवाजुद्दीन से जुड़े विवादों में उनके परिवार से जुड़े मसले ही सबसे ज्यादा रहे हैं। कुछ समय पहले उनके छोटे भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी आफरीन ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके अक्सर मारपीट की जाती है। इस मामले में भी अभिनेता ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उन्होंने कभी दहेज की मांग नहीं की।
जब ऋषि कपूर से मांगनी पड़ी माफी
यूं तो नवाजुद्दीन शांत और संयत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं पर कई बार उनके बेतुके बयान भी विवाद की वजह बन गए। कुछ साल पहले नवाजुद्दीन ने पुरानी फिल्मों में रोमांस के घिसे-पिटे फॉर्मूले पर सवाल उठाया था। इस पर ऋषि कपूर काफी नाराज हो गए थे जिसके बाद नवाजुद्दीन को चिंटू से माफी तक मांगनी पड़ी थी।
इरफान से भी पंगा ले चुके हैं
फिल्म लंच बॉक्स में इरफान के साथ काम कर चुके नवाजुद्दीन ने उन्हें लेकर भी विवादित बयान दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान जब बॉलीवुड के चौथे खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सैफ अली खान का नाम ले लिया। तब नवाजुद्दीन ने कहा था कि उनका इरफान से कोई रिश्ता नहीं और दोनों का अभिनय करने का अपना अपना अंदाज है।
नवाजुद्दीन की विवादों वाली किताब
नवाजुद्दीन सिर्फ अपने व्यवहार से ही नहीं बल्कि किताब से भी कई विवाद खड़े कर चुके हैं। चर्चित किताब ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ में अभिनेता ने पूर्व मिस इंडिया निहारिका सिंह और टीवी कलाकार सुनीता राजवर के बारे में कई आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। तब निहारिका ने सिद्दीकी पर बदनाम करने का आरोप लगाया था जबकि सुनीता राजवर ने तो उन पर मानहानि का मुकदमा तक कर डाला था।
वन नाइट स्टैंड वाला विवाद
अपनी किताब ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ में नवाजुद्दीन ने वेट्रेस तक को नहीं छोड़ा। उन्होंने न्यूयॉर्क की एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा था कि एक होटल में वेट्रेस के साथ उनकी इतनी घनिष्ठता हो गई कि दोनों ने साथ -साथ रात गुजारी थी।
पार्किंग वाला पंगा भी लिया
कहा तो ये भी जाता है कि नवाजुद्दीन ने पार्किंग के एक मामूली से विवाद को लेकर एक महिला पर हाथ उठा दिया था। बताया जाता है कि अपने फ्लैट के पार्किंग प्लेस में उन्होंने टू व्हीलर की जगह पर कार खड़ी कर दी थी। इसके बाद पड़ोस की एक लड़की से झगड़ा हुआ तो उस पर हाथ भी उठा दिया।
और पढ़ें:
Cannes 2022 में तमन्ना भाटिया ने बिखेरा जलवा, ब्लैक एंड व्हाइट बॉल गाउन में लूट लीं महफिल
अनुपमा और अनुज की हुई ग्रैड वेडिंग, पारितोष और समर ने मां के सामने बिछा दी हथेली, Video हुआ वायरल
PHOTOS: मौनी रॉय ने फ्यूजन साड़ी में दिखाया दिलकश अदाएं, फैंस बोले-सुंदरता की मूरत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।