23 साल पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने की थी ये फिल्म, इस वजह से अब तक नहीं मिली फिल्म की फीस

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म हीरोपंती 2 में नजर आने वाले हैं। वैसे, नवाज ने 1999 में एक फिल्म में काम किया था, जिसकी फीस उन्हें अब तक नहीं मिली है। इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में किया है। 

मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) जल्द ही फिल्म 'हीरोपंती 2' में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी हैं। यह मूवी 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। वैसे, नवाजुद्दीन अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं और इन्हीं में से एक नाम है शूल। 23 साल पहले 1999 में रिलीज हुई शूल (Shool) में नवाज के अलावा रवीना टंडन (Raveena Tandon) और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने भी काम किया है। हालांकि, इस मूवी में नवाज का रोल छोटा था, लेकिन उन्हें इस काम के बदले अब तक पैसे नहीं मिले हैं। 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि इस मूवी में उन्होंने वेटर का रोल किया था। इस रोल के लिए बतौर फीस उन्हें 2500 रुपए मिलने थे, लेकिन अब तक उनका मेहनताना नहीं दिया गया है। नवाज के मुताबिक, शूल के मेकर्स ने मेरे काम के बदले ढाई हजार रुपए देने को कहा था, लेकिन बाद में मुकर गए। ये वो दौर था, जब मैं खुद काम के लिए स्ट्रगल कर रहा था और वाकई में मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी। ऐसा मेरे साथ शुरुआत के दिनों में कई बार हुआ लेकिन शूल वाला वाकया मुझे अब भी याद है। 

Latest Videos

अब आलीशान घर के मालिक हैं नवाज : 
भले ही नवाज को अब तक उनकी फिल्म के 2500 रुपए नहीं मिले हैं, लेकिन अब उनकी लाइफ किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास बुढ़ाना गांव के रहने वाले नवाज ने इसी साल जनवरी, 2022 में एक आलीशान घर खरीदा है। उनका ये घर बाहर से पूरा व्हाइट दिखता है। हालांकि इसके पिलर स्काई ब्लू कलर के हैं। एक्टर ने अपने इस घर का नाम 'नवाब' रखा है, जो कि उनके पिता का नाम है। इस घर में काफी बड़ा-सा बरामदा और ओपन एरिया भी है। 

इन फिल्मों में काम कर चुके नवाजुद्दीन : 
नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म 'सरफरोश' से की थी। इसके बाद कई सालों तक उन्होंने फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए लेकिन पहचान नहीं मिल पाई। बाद में अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में उन्हें फैजल का किरदार मिला और इसने नवाज की किस्मत पलट दी। 2014 में आई इस मूवी के बाद तो नवाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। नवाज ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इनमें 'द लंचबॉक्स', बदलापुर, 'बजरंगी भाईजान', फ्रीकी अली, रमन राघव, मांझी द माउंटेन मैन, मॉम और मंटो में काम किया है। नवाज जल्द ही हीरोपंती 2, टीकू वेड्स शेरू, नूरानी चेहरा, बोले चूड़ियां जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।  

ये भी पढ़ें : 
फिल्मों से फुर्सत पाते ही खेती-बाड़ी में लग जाते हैं नवाजुद्दीन, पहली पत्नी को छोड़ की दूसरी शादी लेकिन..

तलाक के बीच आईं नवाजुद्दीन की पत्नी के अफेयर की खबरें, अंजना उर्फ आलिया ने सफाई में कही ये बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों को भड़काया जा रहा, Waqf Amendment Bill में कुछ गलत नहीं'। Syed Naseruddin Chishty
'मस्जिद-ईदगाह और...', वक्फ बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने क्लियर किया सारा
ईरान पर भयंकर शर्त और धमकी, ट्रंप ने कहा- डील करो वरना...अब मिडिल ईस्ट में शुरू होगा युद्ध?
'जल्द आने वाला है Waqf Bill', Kiren Rijiju ने देश के मुसलमानों से क्यों जोड़ा हाथ?
Ravi Kishan को IIFA Award, सांसद ने बताया 34 साल का दर्द, कहा- 'अवार्ड गोरखपुर को समर्पित'