पॉपुलर सिंगर का 71 साल की उम्र निधन, भारत में जन्मी, विभाजन के 10 साल बाद पिता के बिना पाकिस्तान चली गई थी

नायरा नूर ने 70 के दशक में कई पॉपुलर पाकिस्तानी फिल्मों और सीरियल्स के लिए गाने गाए थे। हालांकि, शादी के बाद उन्होंने फिल्मों और सीरियल्स में गाना बंद कर दिया था। उनकी गजलें पाकिस्तान में खूब सुनी जाती हैं। 

Gagan Gurjar | Published : Aug 21, 2022 8:19 AM IST / Updated: Aug 21 2022, 01:51 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तान की मशहूर सिंगर नायरा नूर (Nayyara Noor) का निधन हो गया है। वे 71 साल की थीं और पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। नायरा के भतीजे राणा जैदी ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर ब्रेक की है। उन्होंने लिखा है, "भारी मन से बताना पड़ रहा है कि मेरी प्यारी आंटी (ताई) नायरा नूर का इंतकाल हो गया है। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनकी सुरीली आवाज़ के लिए उन्हें 'बुलबुल-ए-पाकिस्तान' का खिताब दिया गया था।"

Latest Videos

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी श्रद्धांजलि

जैदी के खबर देते ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि देनी शुरू की और उन्हें याद करते हुए इमोशनल कमेंट्स किए। मसलन,  एक यूजर ने लिखा है, "सुनकर बेहद दुख हुआ कि नायरा नूर साहिबा अब हमारे बीच नहीं रहीं। अल्लाह उनकी आत्मा को सुकून दे।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आज ही सुन रहा था वतन की मिट्टी जवां रहना।" एक यूजर का कमेंट है, "बचपन गुजरा है यार सुनते-सुनते, अल्लाह उनकी मगफिरत कराए और जन्नत में जगह दे। आमीन।"पाकिस्तानी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नादिया फातिमा जैदी ने लिखा है, "संवेदना। ऐसा लगता है कि मैंने अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा खो दिया।उनकी आवाज, उनकी बातें, उनकी गजलें, उनके गीत, मेरे दिल में हमेशा गूंजते रहेंगे।उन्हें पसंदीदा कहना खामोशी होगा। वे उर्दू ग़ज़ल के प्रति मेरे प्यार की वजह थीं।"

भारत में जन्मी थीं नायरा नूर

नायरा नूर का जन्म 3 नवम्बर 1950 को असम के गुवाहाटी में हुआ था। उनके पिता ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के सक्रिय कार्यकर्ता थे। विभाजन के लगभग 10 साल बाद 1957-58 में नायरा नूर मां और भाई-बहनों के साथ पाकिस्तान चली गईं और कराची में जाकर रहने लगीं। हालांकि, उनके पिता अपने परिवार की अचल संपत्ति की देखभाल के लिए 1993 तक असम में ही रहे। बताया जाता है कि बचपन में नायरा को कनन देवी और कमला के भजन के साथ-साथ बेगम अख्तर की ठुमरी काफी पसंद आती थी।

70 के दशक में की खूब सिंगिंग

1971 में नायरा ने पाकिस्तानी टीवी सीरियल के माध्यम से पहली पब्लिक सिंगिग की और 'घराना और 'तानसेन' जैसी फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने मिर्जा ग़ालिब और फैज अहमद फैज जैसे गजलकारों की गजलों को आवाज़ दी और मेहंदी हसन और अहमद रुश्दी जैसे लीजेंड्स के साथ गायन किया। अपने सिंगिंग करियर में उन्होंने गजल, गीत, नज़्म और पाकिस्तान के राष्ट्र्रीय गीतों को आवाज़ दी। 2012 में उन्होंने सिंगिंग वर्ल्ड को आधिकारिक रूप से अलविदा कह दिया था।

नायरा का फैमिली बैकग्राउंड 

नायरा ने पाकिस्तान के पॉपुलर टीवी एक्टर शहरयार जैदी से शादी की। उनका बेटा जाफ़र जैदी पाकिस्तानी म्यूजिक इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम है, जबकि दूसरा बेटा नाद-ए-अली भी सिंगिंग की दुनिया में एक्टिव है।

और पढ़ें...

12 फ़िल्में, जिनके टिकट सबसे ज्यादा बिके, 'शोले' का रिकॉर्ड 47 साल बाद भी अटूट, 'KGF Chaper 2' टॉप 10 में नहीं

राजू श्रीवास्तव की ताजा हेल्थ अपडेट: ब्लड प्रेशर कंट्रोल में, लेकिन डॉक्टर्स की इस बात ने बढ़ाई पत्नी की चिंता

राजू श्रीवास्तव के निधन की ख़बरें देख फूट-फूटकर रोईं पत्नी, बच्चों ने फफकते हुए कही यह बात

46 साल के रणदीप हुड्डा की प्रॉपर्टी जान रह जाएंगे हैरान, दो शहरों में घर और लग्जरी कारों के मालिक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?