इस एक्ट्रेस से होती थी नीना गुप्ता को जलन, इतने सालों बाद अब जाकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Published : May 27, 2022, 07:34 AM ISTUpdated : May 27, 2022, 07:50 AM IST
इस एक्ट्रेस से होती थी नीना गुप्ता को जलन, इतने सालों बाद अब जाकर किया चौंकाने वाला खुलासा

सार

नीना गुप्ता इन दिनों अमेजन प्राइम सीरीज पंचायत 2 में नजर आ रही है। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने दिनों को याद कर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) इन दिनों अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पंचायत 2 (Panchayat 2) में नजर आ रही है। इसी बीच उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बात की। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पुराने को याद करते हुए कहा- मुझे कई अच्छे प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया जाता था। उन्होंने ये भी कहा कि काफी सालों पहले उन्हें शबाना आजमी से जलन होती थी क्योंकि उनके मुकाबले उन्हें फिल्मों बेहतर और शानदार रोल्स ऑफर्स किए जाते थे। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा- इनके अलावा और भी ऐसी कई एक्ट्रेसेस थी और मुझे कहा जाता था कि हम ये किरदार निभा रहे है लेकिन फिर इससे बाहर कर दिया गया। बता दें कि नीना इन दिनों 8 एपिसोड की सीरीज पंचायत 2 में एक गांव की महिला मंजू देवी का किरदार निभा रही है। 


1982 में किया था नीना गुप्ता ने डेब्यू
आपको बता दें कि नीना गुप्ता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1982 में फिल्म साथ-साथ से की थी। इस फिल्म में फारुख शेख और दीप्ति नवल लीड रोल में थे। इसके अलावा उन्होंने मंडी, रिहाई, दृष्टि, सूरज का सातवां घोड़ा जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स जैसे द डिसीवर्स (1988), मिर्जा गालिब (1989), इन कस्टडी (1993), और कॉटन मैरी में भी काम किया। बात उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की करें तो वे विकास बहल की फिल्म गुड बाय में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में है। उनके पास पाइपलाइन में सूरज बड़जात्या की फिल्म उंचाई भी है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और बोमन ईरानी जैसे कलाकार नजर आएंगे। आपको बता दें कि नीना ने फिल्मों के साथ टीवी सीरियलों में भी काम किया है।


पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रही नीना गुप्ता
नीना गुप्ता जितनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही उससे कहीं ज्यादा वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही है। दरअसल, नीना वेस्ट इंडिज के क्रिकेटर रहे विवियन रिचर्ड के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर जानी जाती है। सालों पहले एक पार्टी के दोनों की मुलाकात हुई और इसके बाद दोनों करीब आ गए। बता दें कि दोनों इतने करीब आ गए कि नीना बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हो गई थी। फिर उन्होंने बेटी मसाबा को जन्म दिया। उन्होंने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके जीवन की ये सबसे बड़ी गलती थी। 

 

ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में बंद नहीं हो रहा फिल्मों की कहानी चुराने का कारोबार, जानें किन 7 फिल्मों पर लगा है ये आरोप

Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS

सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS

रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस