
मुंबई. टीवी एक्टर विभू राघव (Vibhu Raghave) इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें स्टेज 4 का कैंसर हो गया है। ये बात खुद उन्होंने वीडियो शेयर करके बताई है। विभू अपनी बीमारी को बताते-बताते इमोशनल हो गए। इस खबर को सुनकर टीवी सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
विभू राघव ने वीडियो शेयर करके बताया, 'मैं अस्पताल में हूं। मैंने सोचा कि मैं आपको बता दूंगा कि यहां क्या हो रहा है। मैं पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लगभग दो हफ्ते पहले उन्होंने मुझमें स्टेज 4 कैंसर पाया जो एडवांस स्टेज वाली स्थिति में है जो खतरनाक है। मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। एक दिन में, जीवन बदल गया, पूरी तरह से उल्टा। फिर भी, हम मजबूत होने की कोशिश कर रहे हैं और हम इसके साथ आगे बढ़ रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे आस-पास सबसे अच्छे डॉक्टर और सबसे अच्छी टीम होने के अलावा, मेरे पास सभी आशीर्वाद और प्यार है। बहुत कुछ हो रहा है, हर कोई प्रार्थना कर रहा है और प्यार और शुभकामनाएं भेज रहा है। चलो अच्छे के लिए आशा करते हैं।' सारी बातों को बताते हुए विभू के आंसू झलक गए।
विभू की बीमारी के बारे में जान हर कोई है हैरान
विभू की इस बीमारी को जानकर उनके दोस्त और फैंस हैरान हैं। सब उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। टीवी सेलेब्स शालियन मल्होत्रा ने लिखा, 'आप पहले दोस्त से ज्यादा मजबूत और बेहतर और फिटर वापस आएंगे। बस वहीं रुको। आपको बहुत सारा प्यार और शक्ति। जल्द ही मिलते हैं।' वहीं, मोहसिन खान, जिन्हें सीरियल 'निशा और उसके कजिन्स' में विभु के साथ देखा गया था, ने लिखा, ' मेरी जान हम आपको 6 पैक एब्स के साथ वापस देने वाले हैं।'
इन शोज में नजर आए हैं विभू
विभू के वर्कफ्रंट की बात करते तो उन्हें निशा और उसे कजिन्स( Nisha Aur Uske Cousins) में देखा गया था। इसके अलावा वो टीवी शो सुवरीन गुग्गल-टॉपर ऑफ द ईयर में भी नजर आए थे।
और पढ़ें:
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।