Nisha Aur Uske Cousins के एक्टर विभू राघव कैंसर के लास्ट स्टेज पर, अस्पताल से शेयर किया दिल तोड़ने वाला Video

टीवी सीरियल निशा और उसे कजिन्स के एक्टर विभू राघव कैंसर के लास्ट स्टेज में हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहां से एक्टर ने अपना वीडियो शेयर करके इस बीमारी के बारे में बताया है। सेलेब्स और फैंस उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

मुंबई. टीवी एक्टर विभू राघव (Vibhu Raghave) इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें स्टेज 4 का कैंसर हो गया है। ये बात खुद उन्होंने वीडियो शेयर करके बताई है।  विभू अपनी बीमारी को बताते-बताते इमोशनल हो गए। इस खबर को सुनकर टीवी सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

विभू राघव ने वीडियो शेयर करके बताया, 'मैं अस्पताल में हूं। मैंने सोचा कि मैं आपको बता दूंगा कि यहां क्या हो रहा है। मैं पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लगभग दो हफ्ते पहले उन्होंने मुझमें स्टेज 4 कैंसर पाया जो एडवांस स्टेज वाली स्थिति में है जो खतरनाक है। मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की  थी।  एक दिन में, जीवन बदल गया, पूरी तरह से उल्टा। फिर भी, हम मजबूत होने की कोशिश कर रहे हैं और हम इसके साथ आगे बढ़ रहे हैं।'

Latest Videos

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे आस-पास सबसे अच्छे डॉक्टर और सबसे अच्छी टीम होने के अलावा, मेरे पास सभी आशीर्वाद और प्यार है। बहुत कुछ हो रहा है, हर कोई प्रार्थना कर रहा है और प्यार और शुभकामनाएं भेज रहा है। चलो अच्छे के लिए आशा करते हैं।' सारी बातों को बताते हुए विभू के आंसू झलक गए। 

विभू की बीमारी के बारे में जान हर कोई है हैरान 

विभू की इस बीमारी को जानकर उनके दोस्त और फैंस हैरान हैं। सब उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। टीवी सेलेब्स  शालियन मल्होत्रा ने लिखा, 'आप पहले दोस्त से ज्यादा मजबूत और बेहतर और फिटर वापस आएंगे। बस वहीं रुको। आपको बहुत सारा प्यार और शक्ति। जल्द ही मिलते हैं।' वहीं, मोहसिन खान, जिन्हें सीरियल 'निशा और उसके कजिन्स' में विभु के साथ देखा गया था, ने लिखा, ' मेरी जान हम आपको 6 पैक एब्स के साथ वापस देने वाले हैं।' 

इन शोज में नजर आए हैं विभू

विभू के वर्कफ्रंट की बात करते तो उन्हें निशा और उसे कजिन्स( Nisha Aur Uske Cousins) में देखा गया था। इसके अलावा वो टीवी शो सुवरीन गुग्गल-टॉपर ऑफ द ईयर में  भी नजर आए थे।

और पढ़ें:

Akshay Kumar की Prithviraj से सोनू सूद-संजय दत्त का First Look आया सामने,इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी मूवी 

बर्फ की वादियों में Mouni Roy ने बिकिनी पहन दिए किलर पोज, तस्वीरें देखकर फैंस बोले-बाहर सर्दी..अंदर आग

Khushali Kumar और पार्थ समथान का नया गाना 'धोखा' रिलीज, टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर दे सकते हैं सॉन्ग

Happy Teddy Day 2022: Ananya Panday से लेकर श्रद्धा कपूर तक ये 7 सेलेब्स हैं सॉफ्ट टॉयज के दीवाने, देखें फोटोज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन