नुसरत भरूचा ने खोला सेक्स और कंडोम को लेकर ये राज, स्कूल और पैरेंट्स की वजह से मिली कई जानकारी

Published : Jun 08, 2022, 02:09 PM IST
नुसरत भरूचा ने खोला सेक्स और कंडोम को लेकर ये राज, स्कूल और पैरेंट्स की वजह से मिली कई जानकारी

सार

नुसरत भरूचा की फिल्म 'जनहित में जारी '(Janhit Mein Jaari) रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करेगी। इस मूवी में सेक्स और कंडोम को लेकर जागरुकता फैलाती हुई नुसरत भरूचा नजर आएंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) प्यार और मोहब्बत वाली मूवी को छोड़कर सामाजिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म में नजर आने वाली हैं। 'प्यार का पंचनामा' , 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'छोरी'जैसी मूवी में अपनी एक्टिंग से प्रभावित करने वाली नुसरत अब कंडोम बेचती दिखाई देंगी। 'जनहित में जारी '10 जून को रिलीज होने वाली हैं। इस मूवी में अदाकारा बतौर सेल्स गर्ल एक कंपनी जॉइन करती है और उसे वहां कंडोम बेचने की जॉब दी जाती है। 

फिल्म में कंडोम को लेकर जागरुकता फैलाने वाली नुसरत को रियल लाइफ में कब इसके बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ इसके बारे में एक इंटरव्यू में बताया। बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए, अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें पहली बार कंडोम के बारे में कब पता चला और उनकी प्रतिक्रिया क्या थी। नुसरत ने कहा कि मैं लकी हूं क्योंकि स्कूल में ही हमें बायोलॉजी और यौन शिक्षा के बारे में पढ़ाना शुरू कर दिया गया था। कई स्कूल में ये नहीं किया जाता है। स्कूल में मुझे इसके बारे में सबसे पहले जानकारी मिली।

नुसरत भरूचा को माता-पिता का मिला साथ 

अदाकारा ने आगे बताया कि इसके बाद घर में मेरे माता-पिता ने इस बारे में बताया। बेशक मैं उस वक्त उनकी बातों को ज्यादा नहीं समझ पाई थी। मैं बोल रही थी कि आप ये क्या बोल रहे हो।लेकिन ये सिर्फ एक दिन नहीं बताया बल्कि लंबे वक्त तक मुझे इस बाबत जानकारी दी जाती रही। वो मुझे डेमो नहीं दे सकते थे, लेकिन जितना हो सका उन्होंने मुझे इसके बारे में समझाया और मैं खुद को लकी मानती हूं।

जनहित जारी फिल्म में समाज के टैबू पर किया गया है चोट

सेक्स एजुकेशन को आज भी कई लोग गलत मानते हैं। लेकिन बदलते परिवेश में बच्चों को अगर सही रास्ता दिखाना हो तो इसकी जानकारी होनी चाहिए। नहीं तो वो गलत दिशा में चले जाते हैं। जनहित में जारी समाज के इसी टैबू को लेकर बनाई गई है। जिसमें नूसरत भरुचा लोगों को जागरूक करती दिखाई देंगी। इसके साथ ही फिल्म में अबॉर्शन जैसे विषय पर भी गंभीरता से बात की गई है।

जनहित में जारी मूवी का निर्देशन जय बसंतू ने किया है। राज शांडिल्य और दीपक सिंह ने मूवी की कहानी को गढ़ा है। वहीं फिल्म में सरत भरूचा के अलावा परितोष त्रिपाठी, अनुद सिंह ढाका और विजय राज नजर आएंगे। करीब 35 करोड़ की बजट में बनी मूवी को लेकर मेकर्स को उम्मीद है कि ओपनिंग डे में ये अच्छा बिजनेस करेगी।

और पढ़ें:

प्रियंका चोपड़ा ने ब्रालेस गाउन में बिखेरा हुस्न का जलवा, हीरों के हार और क्लीवेज पर अटक गई लोगों की निगाहें

अपने ही बेटे वेदांत से जलने लगे हैं आर माधवन, जानें पीछे की मजेदार वजह

आर्यन खान ड्रग केस को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने शाहरुख खान पर लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा माजरा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई