
मुंबई. अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat jahan) की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है जब से वो मां बनी हैं। बेटे यिशान के आने के बाद अदाकारा की जिंदगी काम और घर के बीच बंट गया है। इतना ही नहीं वो बच्चे की वजह से हर जगह लेट पहुंचती हैं। हालांकि यह बात उन्होंने मजाक में कहीं। दरअसल, निखिल जैन से अलग होने और फिर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ रिश्ते को लेकर नुसरत लंबे वक्त तक सुर्खियों में रही हैं। हालांकि अभी भी यश दासगुप्ता के साथ शादी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं।
नुसरत जहां ने हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत करते हुए बताया कि भारत में कुछ कानूनों के अनुसार कुछ मुझे कुछ सवालों के जवाब देने या नहीं देने का अधिकार है। अदाकारा ने यह बता तब बोली जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने शुरू में अपने बच्चे के पिता के नाम का खुलासा क्यों नहीं किया। टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने विकिपीडिया जिसमें यश दासगुप्ता को उनका 'पार्टनर' बताया है इस पर बोली कि नहीं हम परिवार हैं। वहीं अपनी शादी के स्टेटस पर बात करने से इंकार किया। हालांकि फिर बोलीं कि चलिए हम शादी के हिस्से में नहीं जाते हैं, लेकिन फिर आप कैसे कह सकते हैं कि मैं शादीशुदा नहीं हूं। अदाकारा अभी भी अपनी शादी को लेकर खुलकर कुछ भी कहती नजर नहीं आईं।
नुसरत ने बताया था कि यश ही उसके बच्चे के पिता हैं
बता दें कि नवंबस 2021 में नुसरत जहां ने इशारा किया था कि वे और यस दासगुप्ता पहले से शादीशुदा हो सकते हैं। कपल ने अगस्त 2021 में अपने बेटे, यिशान का इस दुनिया में स्वागत किया था। हालांकि, दोनों ही लंबे समय तक अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे हुए थे बाद में एक्ट्रेस ने खुद पुष्टि की कि यश दासगुप्ता ही असल में बच्चे के पिता हैं।
नुसरत अपने हर फैसले के साथ खड़ी हैं
सोशल मीडिया पर कई महीनों तक नुसरत जहां को ट्रोल किया जाता रहा। उन्होंने कहा कि वह अपने फैसलों के साथ खड़ी हैं और शांति में हूं। मैं हमेशा एक बहुत मजबूत लड़की रही हूं। मैंने हमेशा अपने लिए फैसले लिए हैं - अच्छे या बुरे, सही या गलत। इसलिए, मैं हमेशा अपने कार्यों के लिए जिम्मेदार रही हूं।
नुसरत जहां ये मूवी रिलीज हुई
हाल ही में नुसरत जहां की मूवी 'स्वस्तिक संकेत' रिलीज हुई हैं। इनके साथ शाश्वत चट्टोपाध्याय स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा, 'मैं एक सामान्य बंगाली लड़की रुद्रानी का किरदार निभा रही हूं। वह पेशे से एक बैंकर हैं, और एक क्रिप्टोग्राफर और जुनून से एक लेखक हैं।
और पढ़ें:
VARUN DHAWAN की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज
जल्द पापा बनेंगे Aditya Narayan, प्रेग्नेंट है पत्नी Shweta Agarwal, बताया बेटी चाहिए या बेटा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।