तो क्या Nusrat Jahan अपने तथाकथित पति संग गई न्यू ईयर मनाने, दोनों को साथ देख लोग पूछने लगे सवाल

Published : Dec 29, 2021, 11:56 AM IST
तो क्या Nusrat Jahan अपने तथाकथित पति संग गई न्यू ईयर मनाने, दोनों को साथ देख लोग पूछने लगे सवाल

सार

बांग्ला एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां पिछले लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई। कुछ मिनट पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर यश दासगुप्ता के एक फोटो शेयर कर बताया कि वे न्यू ईयर मनाने विदेश रवाना हो रही है। 

मुंबई. बांग्ला एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) पिछले लंबे समय से अपनी शादी और बेटे को लेकर सुर्खियों में बनी हुई। कुछ मिनट पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के एक फोटो शेयर कर बताया कि वे न्यू ईयर मनाने विदेश रवाना हो रही है। उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमें कपल ऐसे जैसे टी-शर्ट पहना है, हालांकि, दोनों के रंग अलग-अलग है। दोनों के टी-शर्ट पर टेडी बियर बना है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है। उन्होंने फोटो शेयर कर यशदास गुप्ता से पूछा- क्या आपको लगता है कि ये एयरपोर्ट लुक है। उनकी फोटो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- इस पल तो इंतजार था। वहीं, एक अन्य ने लिखा- शादी निखिल जैन से और बच्चा यशदास गुप्ता से। एक ने गुजारिश करने लिखा- हमें प्रॉपर फैमिली फोटो चाहिए। इसी तरह कईयों ने कपल को नए साल की बधाई दी तो कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी के जरिए कमेंट किया। 


ऐसे खुला था यशदास गुप्ता के पति होने का राज
आपको बता दें कि इसी साल 10 अक्टूबर को यश का जन्मदिन था। इस मौके पर नुसरत ने केक की फोटो शेयर की, जिस पर Husband और Father लिखा था। उन्होंने यश के साथ भी फोटो पोस्ट की है। इसमें दोनों डाइनिंग टेबल पर बैठे नजर आए थए। उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे। साथ ही दिलवाला इमोज भी शेयर किया था। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी शादी करने की बात को कबूल नहीं किया है। बता दें कि नुसरत जहां ने इसी साल अगस्त में बेटे को जन्म दिया था। उन्होंने  बेटे का नाम ईशान (Yishaan) रखा है। रिपोर्ट्स की मानें तो नुरसत ने अपने बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट पर देबाशीष देसगुप्ता (Debashish Dasgupta) का नाम लिखवाया है, जिन्हें लोग यश देसगुप्ता के नाम से भी जानते हैं। 


शादी को बताया था अमान्य
बता दें कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। दोनों ने मुस्लिम, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। निखिल कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। हालांकि, बाद में नुसरत जहां ने इस शादी को अवैध बताया था। नुसरत जहां ने बयान जारी कर कहा था- एक विदेशी भूमि पर होने की वजह से तुर्की मैरिज रेगुलेशन के मुताबिक ये शादी अमान्य है। इसके साथ ही ये एक इंटरफेथ मैरिज (दो मजहब के लोगों के बीच हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।


निखिल जैन ने लगाई थी शादी रद्द करने अर्जी
आपको बता दें कि कुछ समय पहले निखिल जैन ने नुसरत जहां द्वारा भारत में अपनी शादी को अमान्य कहे जाने के बाद इस शादी को रद्द करने की अर्जी लगाई थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने नुसरत से कई बार शादी को रजिस्टर्ड कराने को कहा लेकिन वे हर बार बात को टालती गई। उन्होंने नुसरत के उन आरोपों का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने अवैध रूप से उनका सामान रखने और पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। बता दें कि निखिल ने कोलकाता में शादी रद्द करने के लिए अर्जी दी थी। खबर है कि कोलकाता कोर्ट ने नुरसत-निखिल की शादी को अमान्य करार दिया। कोर्ट ने कहा कि इस कपल की कानूनन शादी हुई ही नहीं थी। 
 

ये भी पढ़ें
Rajesh Khanna Birthday: जिस बंगले को भुतहा समझते थे लोग, उसके कारण सुपरस्टार बने Akshay Kumar के ससुर

छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत

Rajesh Khanna Birth Anniversary: पहला सुपरस्टार जिसे देख लड़कियां हो जाती थी पागल, फोटो से कर लेती थी शादी

Round Up 2021: हिना खान समेत टीवी की ये संस्कारी बहुएं हॉट अवतार में आईं नजर, बिकिनी पहन लगाई आग

Amitabh bachchan से लेकर शाहरुख खान तक ये सितारे आज करोड़ों में लेते हैं फीस,पहली सैलरी जान हैरान रह जाएंगे आप

मच्छरदानी जैसी ड्रेस पहने दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, एक यूजर बोला- अब बोरी भी नहीं बचेगी क्या

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम