ऑस्कर विनिंग एक्टर विलियम हर्ट का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड एक्टर विलियम हर्ट (William Hurt) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत (Actor William Hurt Death) के बाद बेटे ने स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते बाद विलियम हर्ट अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 7:24 AM IST

मुंबई। ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड एक्टर विलियम हर्ट (William Hurt) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत (Actor William Hurt Death) के बाद बेटे ने स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते बाद विलियम हर्ट अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। विलियम हर्ट को 'ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस' (A History of Violence) और 'द बिग चिल' (The Big Chill) जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाएगा।  

विलियम हर्ट के बेटे ने एक बयान जारी करते हुए कहा- हर्ट फैमिली के लिए ये बेहद दुखद खबर है। मेरे प्यारे पिता विलियम हर्ट ने अपने 72वें जन्मदिन से एक हफ्ते पहले 13 मार्च, 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी डेथ नेचुरल है और उन्होंने पोर्टलैंड, ओरेगॉन में अपनी फैमिली के बीच अंतिम सांस ली। बता दें कि 2018 में विलियम हर्ट को टर्मिनल प्रोस्टेट कैंसर डायग्नोस हुआ था, लेकिन उनके बेटे ने अपने स्टेटमेंट में इस बात का जिक्र नहीं किया है।

विलियम हर्ट ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इनमें Gorky Park, Until the End of the World, Alice जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने 1985 में Kiss of the Spider Woman के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। हर्ट ने चिल्ड्रन ऑफ ए लेसर गॉड, ब्रॉडकास्ट न्यूज और ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस में अपनी भूमिकाओं के लिए ऑस्कर नामांकन भी पाया था। 

इन फिल्मों में किया काम : 
विलियम हर्ट ने 1980 में करियर शुरू किया था। उन्होंने अल्टर्ड स्टेट्स, आईविटनेस, बॉडी हीट, द बिग चिल, गोर्की पार्क, चिल्ड्रन ऑफ ए लेसर गॉड, ब्रॉडकास्ट न्यूज, द टाइम ऑफ डेस्टिनी, एलिस, द डॉक्टर, द प्लेग, सेकंड बेस्ट, ट्रायल बाय ज्यूरी, स्मोक, लॉस्ट इन स्पेस, सनशाइन, द बिग ब्रास रिंग, रेयर बर्ड्स, द किंग, मिस्टर ब्रूक्स, इन टू द वाइल्ड, द होस्ट रेस, ब्लैक विडो और द किंग डॉटर प्रमुख हैं। 

ये भी पढ़ें : 

PHOTOS: बिन मेकअप ऐसी दिखती है Pushpa की श्रीवल्ली, इन 10 हीरोइनों को देखकर भी नहीं होगा यकीन
जालीदार कपड़ों में टॉपलेस हुईं Urfi Javed की गर्दन पर मिले गहरे जख्म, फोटो देख शॉक्ड हैं लोग
The Kashmir Files देख फूट फूट कर रोया ये शख्स, आखिर क्यों कहा- नहीं चेते तो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express