
मुंबई। ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड एक्टर विलियम हर्ट (William Hurt) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत (Actor William Hurt Death) के बाद बेटे ने स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते बाद विलियम हर्ट अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। विलियम हर्ट को 'ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस' (A History of Violence) और 'द बिग चिल' (The Big Chill) जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाएगा।
विलियम हर्ट के बेटे ने एक बयान जारी करते हुए कहा- हर्ट फैमिली के लिए ये बेहद दुखद खबर है। मेरे प्यारे पिता विलियम हर्ट ने अपने 72वें जन्मदिन से एक हफ्ते पहले 13 मार्च, 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी डेथ नेचुरल है और उन्होंने पोर्टलैंड, ओरेगॉन में अपनी फैमिली के बीच अंतिम सांस ली। बता दें कि 2018 में विलियम हर्ट को टर्मिनल प्रोस्टेट कैंसर डायग्नोस हुआ था, लेकिन उनके बेटे ने अपने स्टेटमेंट में इस बात का जिक्र नहीं किया है।
विलियम हर्ट ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इनमें Gorky Park, Until the End of the World, Alice जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने 1985 में Kiss of the Spider Woman के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। हर्ट ने चिल्ड्रन ऑफ ए लेसर गॉड, ब्रॉडकास्ट न्यूज और ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस में अपनी भूमिकाओं के लिए ऑस्कर नामांकन भी पाया था।
इन फिल्मों में किया काम :
विलियम हर्ट ने 1980 में करियर शुरू किया था। उन्होंने अल्टर्ड स्टेट्स, आईविटनेस, बॉडी हीट, द बिग चिल, गोर्की पार्क, चिल्ड्रन ऑफ ए लेसर गॉड, ब्रॉडकास्ट न्यूज, द टाइम ऑफ डेस्टिनी, एलिस, द डॉक्टर, द प्लेग, सेकंड बेस्ट, ट्रायल बाय ज्यूरी, स्मोक, लॉस्ट इन स्पेस, सनशाइन, द बिग ब्रास रिंग, रेयर बर्ड्स, द किंग, मिस्टर ब्रूक्स, इन टू द वाइल्ड, द होस्ट रेस, ब्लैक विडो और द किंग डॉटर प्रमुख हैं।
ये भी पढ़ें :
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।