एक्ट्रेस ने दिया मरे हुए बच्चे को जन्म, रात भर दर्द से तड़पती रही, लेकिन डॉक्टर्स ने एक ना सुनी

जारा नूर अब्बास पकिस्त्तन की पाकिस्तानी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। 32 साल की अब्बास ने 'ख़ामोशी', 'धड़कन', 'लम्हे', 'कैद', 'दीवार- ए- शब' और 'एहद- ए- वफ़ा' जैसे कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तानी एक्ट्रेस जारा नूर अब्बास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने बच्चे को खोने का दर्द बयां कर रही हैं और पाकिस्तान के हेल्थ सिस्टम की पोल खोलती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिए जारा के बयान की मानें तो उन्होंने कुछ महीने पहले अपना बच्चा खोया है। उनकी मानें डॉक्टर्स को यह बताने के बावजूद कि वे डिप्रेशन की पेशेंट हैं, उन्हें किसी तरह की दवा नहीं दी गई और वे तकलीफ बर्दाश्त करती रहीं।

दोस्त से दिल की बात कह सकीं

Latest Videos

जारा ने सोशल मीडिया पर अपने एक पॉडकास्ट की क्लिप साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "आपने जो खोया है, उसके बारे में बात करना हमेशा एक टास्क होता है। लेकिन इतना डिस्कशन और कुछ महीनों बाद आखिर मैं अपनी दोस्त फरीहा से दिल की बात कह सकी।"

बुरे दौर में परिअर का सपोर्ट मिला

जारा ने इस दौरान बताया कि बुरे दौर में उन्हें उनके पति और परिवार का पूरा सपोर्ट मिला। उन्होंने पति असद से मिले सपोर्ट सिस्टम को लेकर कहा, "जब आपका साथ में बच्चा होता है, तो यह आपकी बॉन्डिंग को खूबसूरत बना देता है। लेकिन जब आप बच्चे को साथ में खो देते हैं, तब भी आपकी बॉन्डिंग और खूबसूरत हो जाती है। मुझे लगता है कि मैंने और असद ने साथ में बुरा दौर देखा है। हम पूछते हैं कि हम और क्या देखेंगे? खैर ठीक है, जैसी खुदा की मर्जी।"

पाकिस्तान के हेल्थ सिस्टम की पोल खोली

जारा ने बच्चे की मौत से मिले दर्द को लेकर पाकिस्तान के हेल्थ सिस्टम की पोल खोली और कहा, "मेरे लिए सबसे बड़ा दर्द यह था कि मैं डॉक्टर्स को सतत रूप से कह रही थी कि मुझे डिप्रेशन की बीमारी है।  पिछले साल तक मैं दवाइयां ले रही थी, जो मैं अब छोड़ चुकी हूं। मुझे एंग्जाइटी होती है। पैनिक अटैक आते हैं। अगर मेरा बच्चा बचने की स्थिति में नहीं है तो मुझे मेडिसिन दे दो, जिससे कि मेरी नींद लग जाए। लेकिन डॉक्टर्स मुझे किसी तरह की दवा नहीं दी।" 

सुबह 9 बजे तक इसी हाल में रही

जारा आगे अपना हाल बताते हुए इमोशनल हो गईं। उनके मुताबिक़, उन्होंने मृत बच्चे को जन्म दिया और पूरी रात अपने बेड पर लेटी रहीं। उनका पूरा परिवार, रिश्तेदार और दोस्त उन्हें देखने आते रहे। उनके मुताबिक़, सुबह 9 बजे तक वे इसी हाल में रहीं। जब तक उन्हें डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिला, तब तक उन्हें जागते हुए सबकुछ देखते रहना पड़ा। इस दौरान वे आपा खो बैठीं और उन्हें गुस्सा भी बहुत आ रहा था।

और पढ़ें...

100 से 310cr. तक के बजट में बनी सुपरस्टार्स की वो 31 फ़िल्म जो लागत निकालने के लिए करती रहीं दुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच