आखिर क्यों 'पांड्या स्टोर ' की सिमरन बुद्धरूप को छोटे बच्चे देते थे रेप की धमकी, अदाकारा ने बताई पीछे की वजह

फेमस टीवी सीरियल पांड्या स्टोर ( Pandya Store) में ऋषिता की भूमिका निभाने वाली अदाकारा सिमरन बुद्धरूप (simran budharup) को 13 से  14 साल के बच्चे रेप की धमकी देते थे। जिससे परेशान अदाकारा ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क.टीवी की जानीमानी अदाकारा सिमरन बुद्धरूप (simran budharup)ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर 13 से 14 साल के बच्चे रेप करने और मारने की धमकी देते थे। बार-बार मिल रही धमकी के बाद पांड्या स्टोर  ( Pandya Store) में ऋषिता की भूमिका निभाने वाली अदाकारा को थाने जाना पड़ा। उन्होंने यंग यूजर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 

सिमरन बुद्धरूप ने इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया है। ईटाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर छोटे लड़के अपमानजनक बातों के साथ रेप की धमकी देते थे। शुरुआत में वो इस तरह के कमेंट पर ध्यान नहीं देती थी। क्योंकि ये धमकी सीरियल में उनके किरदार की वजह से मिल रही थी। सिमरन को लगता था कि निगेटिव रोल की वजह से उन्हें नापसंद किया जाना तय है। 

Latest Videos

निगेटिव किरदार से खफा थे बच्चे

सिमरन ने धमकी के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि पांड्या स्टोर सीरियल में मुख्य किरदार रावी और देव का रिश्ता ऋषिता (सिमरन बुद्धरूप) ने तोड़ दिया था। जिसके बाद इस तरह के कमेंट आने लगे थे। उन्होंने आगे बताया कि पहले तो इसे हल्के में लेती थी। लेकिन बाद में चीजें बद से बदतर हो गई। बहुत सारी चीजें ऐसी हो रही थी जिसे इग्नोर नहीं किया जा सकता था। उस समय मैंने कदम उठाया और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

बच्चों को नहीं पता होता है क्या सही है और क्या गलत

उन्होंने बताया कि यह छोटे बच्चों के ग्रुप थे जिनकी उम्र 13 से 14 साल की होगी। सिमरन ने बताया कि इनके माता-पिता पढ़ने के लिए फोन देते हैं लेकिन वो इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। उन्हें नहीं पता होता है कि क्या गलत है। इसलिए वो ऐसी चीजें करने लगते हैं।

माता-पिता को बच्चों पर रखना चाहिए नजर 

 उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि माता-पिता को बच्चों पर नजर रखनी चाहिए। मुझे बहुत बुरा लगता है जब पता चलता है कि ऐसे कमेंट बच्चे कर रहे हैं। मुझे उनके लिए बुरा लगता है। अदाकारा ने आगे कहा कि मेरी एक छोटी बहन है अगर मुझे पता चलेगा कि वो कुछ ऐसा कर रही है तो मुझे नहीं पता कि मैं उसके साथ क्या करूंगी। बता दें कि सिमरन कई और टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। 

और पढ़ें:

Brahmastra के ट्रेलर को इस एक्टर ने बताया वाहियात, बोले-कोई इस फिल्म को नहीं बचा सकता

PHOTOS: 20 साल की अवनीत कौर बोल्ड लुक देकर कर रही सबको घायल,मालदीव में बिकिनी में दिखाई सेक्सी अदाएं

कर्ज में डूबे करणवीर बोहरा बने 'ठग',महिला ने लगाया 1.99 करोड़ रुपए ठगने का आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रेनों में चढ़ना ही हुआ मुश्किल, देखें कैसा है पटना रेलवे स्टेशन का हाल
महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' पर कानून! Maulana Shahabuddin Razvi को क्यों हो रहा है ऐतराज?
New Delhi Railway Station भगदड़ पर Swami Chidanand Saraswati बोले “दुर्घटनाएं कहां नहीं होती हैं…”
New Delhi Railway Station पर भगदड़ को लेकर Prashant Kishor ने Nitish Kumar पर क्यों साधा निशाना
क्या है Bharat Tex 2025 जिसमें शामिल हुए नरेंद्र मोदी? प्रदर्शनी दिखा रहे लोगों से की बातें