कोरोना से जूझ रहे 'पवित्र रिश्ता' के एक्टर Shaheer Sheikh के पिता, गंभीर इन्फेक्शन के चलते वेंटीलेटर पर

Published : Jan 19, 2022, 11:49 AM ISTUpdated : Jan 19, 2022, 11:51 AM IST
कोरोना से जूझ रहे 'पवित्र रिश्ता' के एक्टर Shaheer Sheikh के पिता, गंभीर इन्फेक्शन के चलते वेंटीलेटर पर

सार

कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। पवित्र रिश्ता 2 (Pavitra Rishta 2) के एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) के पापा भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

मुंबई। कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। पवित्र रिश्ता 2 (Pavitra Rishta 2) के एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) के पापा भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। कोरोना के इंफेक्शन की वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। शाहीर शेख ने ट्वीट के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि महाराष्ट्र में फिलहाल हर रोज करीब 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं। 

शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने पापा की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे डैड वेंटीलेटर पर हैं। कोव‍िड के गंभीर इंफेक्शन से लड़ रहे हैं। प्लीज उन्हें अपनी दुआओं में रखें। शाहीर इस ट्वीट के जरिए अपने पापा के जल्द सेहतमंद होने की दुआ मांग रहे हैं। शाहीर के ट्वीट पर कई सेलेब्स ने उन्हें सांत्वना दी है। एक्टर करणवीर शर्मा ने लिखा- उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं, अगर किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे बताएं। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स भी शाहीर शेख के पापा के लिए दुआएं मांग रहे हैं। 

तीसरी लहर में ये सेलेब्स हुए कोरोना पॉजिटिव : 
वहीं, बॉलीवुड की बात करें तो तीसरी लहर में करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, स्वरा भास्कर, शनाया कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, सीमा खान और सोहैल खान का छोटा बेटा योहान, रणवीर शौरी का बेटा हारुन, सोनू निगम, नोरा फतेही, शिल्पा शिरोडकर, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, डेलनाज ईरानी, साउथ एक्टर महेश बाबू, ममूटी, टीवी एक्टर नकुल मेहता, शिखा सिंह, वरुण सूद, नेहा पेंडसे, सुजैन खान, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुर, राहुल रवैल और सुमोना चक्रवर्ती जैसे सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके शाहीर : 
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) इस वक्त पव‍ित्र रिश्ता 2 में नजर आ रहे हैं। इस सीरियल में उनके साथ अंक‍िता लोखंडे भी काम कर रही हैं। इससे पहले शाहीर शेख 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में एर‍िका फर्नांड‍िस के साथ नजर आए थे। शाहीर शेख कुछ म्यूज‍िक वीड‍ियोज में भी काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें :
मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद

रानी चटर्जी ने कमर पर हाथ रख दिए कातिलाना पोज तो ट्रोलर बोला- चर्बी लटक रही, एक्ट्रेस ने यूं बंद की बोलती

Dhanush Controversies: इन दो हीरोइनों संग जुड़ा सुपरस्टार का नाम, एक कपल ने तो इसलिए ठोक दिया था मुकदमा

18 साल पहले Rajinikanth की बेटी Aishwarya और धनुष की शादी में पहुंचे थे विनोद खन्ना, जयललिता भी आई थीं नजर

महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला

तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन है 32 साल की यह एक्ट्रेस, जिसकी शाहरुख़ खान को अंकल कहने वाली पोस्ट हुई वायरल
SRK को बताया अंकल? अब Turkish एक्ट्रेस Hande Erçel ने कही ये बात