
मुंबई। टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) में अर्चना का रोल निभाकर घर-घर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) क्या वाकई में प्रेग्नेंट हैं। अंकिता हाल ही में कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप में बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचीं। दरअसल, अंकिता लोखंडे यहां अपने शो पवित्र रिश्ता को प्रमोट करने पहुंची थीं। ऐसे में कंगना रनोट ने अंकिता से कहा कि हमारे शो की परंपरा है कि यहां जो भी आता है उसे अपना एक सीक्रेट बताना पड़ता है। इसके बाद अंकिता अपने सीक्रेट का खुलासा करती हैं।
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो कंगना के शो लॉकअप का है। वीडियो में कंगना कहती हैं- देखो अंकिता हमारे यहां एक परंपरा है कि यहां जो भी आता है, उसे अपना एक सीक्रेट रिवील करना पड़ता है। इसके बाद अंकिता कहती हैं। ये बात विक्की तक को पता नहीं है। मैं प्रेग्नेंट हूं। अंकिता की बात सुनकर कंगना रनोट समेत सभी कंटेस्टेंट चौंक जाते हैं। इसके बाद अंकिता कहती हैं- अप्रैल फूल बनाया। इस पर कंगना उन्हें जवाब देते हुए कहती हैं आज 1 अप्रैल नहीं है। इसके बाद जब अंकिता लॉक अप से बाहर जाने लगती हैं तो कंगना उनसे कहती हैं- मैं चाहूंगी कि ये झूठा सच जल्दी ही सच बन जाए। इस पर अंकिता उनसे कहती हैं- जरूर और जल्दी होगा।
4 महीने पहले ही अंकिता ने की है शादी :
बता दें कि अंकिता लोखंडे ने पिछले साल 14 दिसंबर, 2021 को अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी की है। दोनों लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। विक्की जैन से पहले अंकिता कभी सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं। अंकिता लोखंडे ने कंगना रनोट के साथ फिल्म 'मणिकर्णिका' में काम किया है। अंकिता और उनके पति विक्की जैन हाल ही में डांस रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi) में नजर आए थे। इस शो के हर एक एपिसोड के लिए अंकिता-विक्की ने 7 लाख रुपए चार्ज किए हैं।
ये भी पढ़ें :
इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा
जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ सफल करियर को किया बर्बाद, शादीशुदा होने के बाद भी हैं अकेली
खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन
हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस
कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।