अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। पायल ने एक बार फिर क्रिकेटर इरफान पठान पर तंज कसा है। हालांकि, इस बार उन्होंने नाम नहीं लिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- मेरा एक अजीज फ्रेंड था, जो क्रिकेटर था। उसने और उसके भाई (वह भी क्रिकेटर है) के साले ने मेरे घर पर डिनर किया और वो प्लेट रखने जा रहे थे तो मैंने बोला मैं रख दूंगी मेहमान भगवान होता है। मेरे फ्रेंड ने जवाब दिया कोई मुसलमान भगवान नहीं हो सकता। पायल ने 10 दिन पहले भी इरफान को घेरा था। अपने ट्वीट में लिखा था कि उन्होंने फिल्ममेकर के बारे में इरफान से बात की थी।
मुंबई. डायरेक्टर अनुराग कश्यप (anurag kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष (payal ghosh) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। पायल ने एक बार फिर क्रिकेटर इरफान पठान (irfan pathan) पर तंज कसा है। हालांकि, इस बार उन्होंने नाम नहीं लिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- मेरा एक अजीज फ्रेंड था, जो क्रिकेटर था। उसने और उसके भाई (वह भी क्रिकेटर है) के साले ने मेरे घर पर डिनर किया और वो प्लेट रखने जा रहे थे तो मैंने बोला मैं रख दूंगी मेहमान भगवान होता है। मेरे फ्रेंड ने जवाब दिया कोई मुसलमान भगवान नहीं हो सकता। पायल ने 10 दिन पहले भी इरफान को घेरा था। अपने ट्वीट में लिखा था कि उन्होंने फिल्ममेकर के बारे में इरफान पठान से बात की थी।
पायल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा था- इरफान पठान को टैग करने का मतलब यह नहीं है कि मुझे उनमें कोई इंटरेस्ट है। लेकिन वे उनमें से हैं, जिनके साथ मैंने मिस्टर कश्यप के बारे में सबकुछ शेयर किया था, सिर्फ रेप वाली बात छोड़कर। मैं जानती हूं कि वे अपने ईमान और बूढ़े मां-बाप में भरोसा करते हैं। इसलिए उम्मीद करती हूं कि मैंने उनके साथ जो कुछ भी शेयर किया है, वे उसके बारे में बात करेंगे।
खबरों की मानें तो इतना समय बीत जाने के बाद अब अनुराग आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। अनुराग ने कोर्ट जाने से पहले अपना पक्ष पूरी तरह मजबूत करने के लिए समय लगाया। खबरें आ रही हैं कि वे लीगल एक्शन लेने की तैयारी में हैं। ऐसे में पायल घोष की मुसीबतें तब बढ़ सकती हैं जब उनके पास आरोपों को साबित करने वाले पुख्ता सुबूतों की कमी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुराग को अपनी नहीं बल्कि परिवार की चिंता है। इन आरोपों से उनके परिवार को ठेस पहुंची है।
अनुराग का कहना है कि यह उनकी इमेज का सवाल है। ये आरोप उन सभी चीजों पर सवाल उठा रहे हैं जिसके लिए वे पूरी जिंदगी खड़ रहे। वे सिर्फ एक झूठ के कारण अपनी प्रतिष्ठा बर्बाद नहीं होने दे सकते। वे तब लड़ेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके करीबी का कहना है कि जब अनुराग शांत होते हैं तो वे अपने काम के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। ऐसे में वे अपनी बेगुनाही साबित करने ठोस सुबूत जुटा रहे हैं और वे इसमें कामयाब भी हो गए हैं। हम अब केवल यही उम्मीद कर सकते हैं कि पायल के पास अपने आरोप साबित करने पर्याप्त सुबूत हों। बता दें कि पायल का आरोप है कि अनुराग ने अगस्त 2013 में उन्हें अपने घर बुलाकर यौन शोषण का प्रयास किया था। इसके बाद अनुराग की वकील प्रियंका खिमानी ने इस मामले पर एक लंबा स्टेटमेंट भी जारी किया था।