पायल रोहतगी 9 जुलाई को बनेंगी दुल्हन, 12 साल डेट करने के बाद संग्राम सिंह संग रचाएंगी डेस्टिनेशन वेडिंग

Published : May 27, 2022, 10:37 AM IST
पायल रोहतगी 9 जुलाई को बनेंगी दुल्हन, 12 साल डेट करने के बाद संग्राम सिंह संग रचाएंगी डेस्टिनेशन वेडिंग

सार

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी 12 साल डेट करने के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इनकी शादी की डेट सामने आ गई है। कपल अपनी वेडिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जब से रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वो जुलाई में अपनी प्रेमिका पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) संग सात फेरे लेंगे तब से तारीख को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। पहले खबर थी कि संग्राम अपने जन्मदिन यानी 21 जुलाई को शादी करेंगे। लेकिन अब इनकी नई वेडिंग डेट सामने आई है। 

 12 साल एक दूसरे के साथ रहने वाले पायल और संग्राम सिंह 9 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। संग्राम ने ईटाम्स से बातचीत में कहा कि मैं शादी को लेकर उत्साहित भी हूं और नवर्स भी। हम इतने लंबे समय से साथ हैं। शादी जीवन का अहम पहलू है हमारी लाइफ का है। हम एक साथ एक नई यात्रा शुरू करते हुए खुद को खुश और सौभाग्यशाली रहने की उम्मीद करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि वो 9 जुलाई को पायल संग शादी करेंगे।

डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे संग्राम और पायल

संग्राम ने बताया कि उनकी मां और बहन ने तारीख तय करने में मदद की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। वो जगह या तो अहमदाबाद होगी या उदयपुर। शादी में सिर्फ करीबी शामिल होंगे। जबकि मुंबई में दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। 

इस शो में हुई थी पायल और संग्राम की मुलाकात

बता दें कि साल 2011 में सर्वाइवर इंडिया रियलिटी शो के दौरान संग्राम और पायल की मुलाकात हुई थी। दोनों में प्यार हो गया और एक साल बाद कपल ने अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया। इसके बाद फरवरी 2014 में सगाई कर ली।  संग्राम की मानें तो दो बार उन्होंने शादी की प्लानिंग की। लेकिन योजना को निलंबित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारे पैरेंट्स की तरफ से कोई दबाव नहीं रहा। हालांकि मेरे माता-पिता अब ओल्ड हो गए हैं ऐसे में फिक्र तो होती है। 

सफल रिश्ते का राज बताया संग्राम ने 

पायल के साथ सफल रिश्ते को लेकर संग्राम ने कहा कि पायल और मैं चॉक और चीज़ की तरह हैं।  रिश्ते को लेकर संग्राम ने कहा कि पायल और मैं चाक और पनीर की तरह हैं। वो बहुत ईमानदार है और मैं बोलने से पहले सोचता हूं। लेकिन जो चीज हमें एक साथ बांधती है वो है हमारी समझ। हमारे बीच भी झगड़े होते हैं जो हर रिश्ते में होता है। लेकिन हम कुछ समय में सुलह कर लेते हैं। बाकी मेरी इंग्लिश ठीक हो गई है अब झगड़े इंग्लिश में होते हैं। 

और पढ़ें:

काम्या पंजाबी समेत 8 TV सेलिब्रिटी जिन्हें तलाक के बाद मिला 'सच्चा प्यार', दूसरी शादी कर बसाई नई दुनिया

पंचायत के प्रधान जी और मंजू देवी 40 साल पहले दिखते थे ऐसे, फोटो देख रह जाएंगे हैरान

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस