
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का आज सुबह यानी 30 दिसंबर को निधन हो गया है। मंगलवार को उनको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में भर्ती किया गया था। शुक्रवार को पीएम मोदी की मां ने दुनिया को अलविदा कहा। मोदी की मां के निधन से देशभर में शोक की लहर है। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने - मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे। @narendramodi जी. ॐ शांति। अक्षय के अलावा कंगना रनोट, अनुपम खेर, कपिल शर्मा, विवेक अग्निहोत्री, सोनू सूद सहित अन्य सेलेब्स ने भी शोक व्यक्त किया।
कंगना रनोट-अनुपम खेर ने जताया शोक
कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के जरिए हीराबेन को श्रद्धांजलि दी। कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर पीएम मोदी और उनकी मां फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दें, ओम शांति। कंगना के अलावा अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, सोनू सूद सहित अन्य सेलेब्स ने भी शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी की मां के निधन पर अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर मां के मोदी की फोटो शेयर कर लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपकी माताश्री #हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी। आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग जाहिर है। उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा। पर आप भारत मां के सपूत हो, देश की हर मां का आशिर्वाद आपके साथ है। मेरी मां का भी। वहीं, सोनू सूद ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आदरणीय मोदी जी, मां कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी। ओम शांति।
विवेक अग्निहोत्री- अशोक पंडित ने दी श्रद्धांजलि
द कश्मीर फाइल्स डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने शोक व्यक्त कर लिखा- प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं। भारत मां के सपूत की मां का कर्मयोगी जीवन हम सबको प्रेरणा देता रहेगा। शतक-शतक नमन। ओम शांति। वहीं, प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने लिखा- नमन करता हूं ऐसी महान तपस्वी और निष्काम कर्मयोगी मां हीराबेन मोदी जी को। ओम शांति शांति शांति। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा- आदरणीय पीएम मोदी जी, मां का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति।
- अजय देवगन ने भी मोदी की मां के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर मेरी संवेदना। एक सरल, सिद्धांतवादी महिला, उन्होंने एक बेटे के रूप में हमारे पीएम श्री नरेंद्र मोदीजी बड़ा किया। ओम शांति, हमारे पीएम और उनके परिवार के प्रति मेरी व्यक्तिगत संवेदनाएं।
ये भी पढ़ें
मेरे फैसलों के बीच कभी दीवार नहीं बनी मां, जब PM मोदी ने बताई हीराबा की एक बड़ी खासियत
पूरे देश के लिए सोचती थीं हीराबा तभी तो पाई-पाई जोड़कर PM केयर फंड में दान की थी इतनी बड़ी रकम
पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन, तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी ने कैसे दी मां की चिता को मुखाग्नि
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।