विराट कोहली ने मोदी को दी बधाई, जवाब में पीएम ने कहा- आप दोनों बहुत अच्छे माता-पिता बनेंगे

Published : Sep 18, 2020, 01:52 PM IST
विराट कोहली ने मोदी को दी बधाई, जवाब में पीएम ने कहा- आप दोनों बहुत अच्छे माता-पिता बनेंगे

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 17 सितंबर को 70 साल के हो गए। इस मौके पर तमाम बॉलीवुड हस्तियों के अलावा देशभर के सेलेब्रिटी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थीं, जिसका प्रधानमंत्री मोदी ने विराट को जवाब दिया है। 

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 17 सितंबर को 70 साल के हो गए। इस मौके पर तमाम बॉलीवुड हस्तियों के अलावा देशभर के सेलेब्रिटी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थीं, जिसका प्रधानमंत्री मोदी ने विराट को जवाब दिया है। 

 

विराट कोहली ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, शुक्रिया विराट। मैं भी तुम्हें और अनुष्का (Anushka Sharma) को शुभकामनाएं देना चाहूंगा। मुझे यकीन है कि आप बहुत बेहतर माता-पिता बनेंगे। 

बता दें कि अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और अगले साल जनवरी में मां बनेंगी। अनुष्का ने हाल ही में प्रेग्नेंसी पीरियड की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। फैन्स भी अनुष्का और विराट के पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइडेड हैं। विराट और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। इस शादी में बेहद कम लोग ही शामिल हुए थे। बाद में दोनों ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी थी। इस दौरान दिल्ली में हुए रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। 

अनुष्का और विराट ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को लेकर सोशल मीडिया पर खुशखबरी दी थी। उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें अनुष्का शर्मा बेबी बंप के साथ नजर आ रही थीं। फोटो के साथ उन्होंने लिखा था, और अब हम दो से तीन होने वाले हैं। जनवरी 2021 में आ रहे हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?
Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट