PS-1: एक-एक कुंदन जोड़ ऐश्वर्या राय के लिए इतने दिनों में तैयार हुए गहनें, तब कहीं जाकर दिखी महारानी

Published : Jul 10, 2022, 02:10 PM IST
PS-1: एक-एक कुंदन जोड़ ऐश्वर्या राय के लिए इतने दिनों में तैयार हुए गहनें, तब कहीं जाकर दिखी महारानी

सार

पोन्नियन सेल्वन पार्ट वन के सामने आए टीजर में ऐश्वर्या राय बच्चन को जिस खूबसूरती से दिखाया गया, उसे देखकर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। सामने आए उनके लुक में उन्होंने जो गहने पहन रखे है, उन्हें तैयार करने में करीब 6 महीनों का वक्त लगा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियन सेल्वन (Ponniyin Selvan) का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर के जरिए बताया गया कि यह फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार अपनी अदाकारी दिखाते नजर आएंगे। वैसे तो इसमें ज्यादातर साउथ स्टार्स ही नजर आने वाले है लेकिन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी इस फिल्म का हिस्सा है। वे फिल्म ने रानी नंदिनी का किरदार निभा रही है। टीजर में ऐश्वर्या राय का लुक बेहद खूबसूरत दिखाया गया। उनकी खूबसूरती में चार चांद उनके द्वारा पहने गए गहनों ने लगाए। आपको बता दें कि इन गहनों को तैयार करने में 18 डिजाइनरों ने 6 महीनों तक दिन-रात मेहनत की।


हैवी मेकअप और भारी भरकम ज्वैलरी पहने दिखी ऐश्वर्या राय
कुछ दिन पहले रिवील किए गए ऐश्वर्या राय के लुक में वे भारी भरकम ज्वैलरी पहने नजर आई, जिसमें वे काफी खूबसूरत दिख रही थी। वहीं, टीजर में उनकी जो झलक देखने को मिली, उसे देखकर तो फैन्स की सांसे थम गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्हें इतना खूबसूरत दिखाने के लिए 18 कारीगरों ने कड़ी मेहनत की। उनके द्वारा पहने गहनों पर नजर डाले तो देखा जा सकता है कि इनमें कितना महीन काम किया गया है और आर्टिस्ट्स की मेहनत भी इसमें दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हैदराबाद की एक कंपनी ने उनकी ज्वैलरी डिजाइन की है। इन गहनों को 10वीं सदी जैसा लुक देने में कारीगरों को करीब 6 महीने का समय लगा। उनके द्वारा पहने नेकलेस, झुमके, अंगूठी को कुंदन से बनाया गया है। बता दें कि ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही तृषा के गहनों को भी खासतौर पर डिजाइन करवाया गया है।


डबल रोल में ऐश्वर्या राय
कहा जा रहा है कि फिल्म पोन्नियन सेल्वन में ऐश्वर्या राय डबल रोल में नजर आएंगी। उनके करियर की ये पहली फिल्म में जिसमें वे दोहरा किरदार निभा रही है। फिल्म में वे मां-बेटी के रोल में दिखेंगी। मां के किरदार का नाम मंदाकिनी और बेटी के किरदार का नाम रानी नंदिनी है। फिल्म को भारी भरकम स्टार कास्ट और भव्य सेट के साथ तैयार किया है। बता दें कि मणि रत्नम का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसपर वे पिछले 28 साल से काम कर रहे थे।

 

ये भी पढ़ें
आखिर ऐसा क्या है 500 करोड़ के बजट में बनी पोन्नियन सेल्वन में, जिसको लेकर इंटरनेट पर मच रहा बवाल

10 PHOTOS में देखें पर्दे पर दुश्मन दिखने वाले बाहुबली-भल्लालदेव आखिर क्या करते थे सेट पर

होश उड़ गए उर्फी जावेद को रिलीविंग ड्रेस में देखकर तो मलाइका अरोड़ा ने कर डाला कन्फ्यूज PHOTOS

PS-1: क्या बॉलीवुड के लिए खतरा बन सकती है 500 करोड़ की पोन्नियन सेल्वन, सामने आ रही ये 7 वजह

बड़े पर्दे पर 19 से ज्यादा बार दिखीं पायल रोहतगी, जिस फिल्म की बनीं हीरोइन, वही हुई फ्लॉप 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत