Lata Mangeshkar के अंतिम संस्कार में Shahrukh के साथ पहुंची महिला को लोग समझ बैठे Gauri, जानें क्या है हकीकत

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को निधन हो गया। लता जी का अंतिम संस्कार  मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया। इस दौरान पीएम मोदी के अलावा फिल्म और राजनीतिक जगत की कई बड़ी हस्तियां उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी लता मंगेशकर के लिए दुआ पढ़ते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुंबई। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को निधन हो गया। लता जी का अंतिम संस्कार  मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया। इस दौरान पीएम मोदी के अलावा फिल्म और राजनीतिक जगत की कई बड़ी हस्तियां उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी लता मंगेशकर के लिए दुआ पढ़ते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। शाहरुख खान के साथ एक महिला भी फोटो में नजर आई, जो हाथ जोड़कर लताजी को श्रद्धांजलि दे रही है। इस महिला को लोग शाहरुख खान की पत्नी गौरी समझ बैठे। लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा- ये है असली सेकुलर भारत। 

आखिर कौन है ये महिला : 
दरअसल, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फोटो में जो महिला नजर आ रही है वो उनकी पत्नी गौरी (Gauri) नहीं बल्कि मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) हैं। दरअसल, शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा एक साथ लता जी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने स्टेज पर गए थे। सोशल मीडिया यूजर्स ने पूजा को गौरी समझ लिया। एक यूजर ने लिखा- शाहरुख खान और पत्नी गौरी, लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए। एक अन्य ने कहा- ये  है असली भारत। शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी लताजी के लिए दुआ और प्रार्थना करते हुए। 

Latest Videos

आर्यन खान ड्रग्स केस में नजर आई थीं पूजा : 
बता दें कि पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) पिछले कई सालों से शाहरुख के साथ काम कर रही हैं। शाहरुख के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के दौरान भी पूजा ददलानी अक्सर वकीलों के साथ अदालत में नजर आती थीं। कुछ दिनों पहले पूजा ददलानी शाहरुख की पत्नी गौरी, फराह खान, सीमा खान, नीलम कोठारी, महीप कपूर के साथ लंच डेट पर नजर आई थीं। 

इन फिल्मों में दिखेंगे शाहरुख खान : 
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म पठान है, जो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है। खबर हैं कि शाहरुख जल्द ही दोबारा इस फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। इसके अलावा शाहरुख अटली की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके अपोजिट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) होंगी।  

ये भी पढ़ें
सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थी Lata Mangeshkar, इतनी फिल्मों में दिखाया था अपनी एक्टिंग का जौहर

ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद

तो इसलिए Lata Mangeshkar एक दिन में खा जाती थी 12 मिर्च, खुद बताई थी इसके पीछे की ये अजीबोगरीब वजह

Lata Mangeshkar के निधन और अंतिम संस्कार की वो 20 PHOTOS, जिन्हें हमेशा रखा जाएगा याद

पलभर के लिए भी दीदी को नहीं छोड़ा अकेला, Lata Mangeshkar के अंतिम सफर पर साथ रही दोनों बहनें आशा-ऊषा

निधन के बाद सामने आई Lata Mangeshkar की पहली फोटो, तिरंगे में लिपट आखिरी सफर पर निकलीं स्वर कोकिला

बेटी संग Lata Mangeshkar के घर पहुंचे Amitabh Bachchan, चेहरे पर उदासी और सिर झुकाए आए नजर, ये भी दिखे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts