Forbes Billionaires 2022: दुनिया के नए अरबपतियों में शामिल हुईं Rihanna, इतने बिलियन डॉलर की मालकिन हैं सिंगर

पॉप सिंगर रिहाना को फोर्ब्स ने दुनियाभर के अरबपतियों की सूची में शामिल किया है। रिहाना ने इस लिस्ट में पहली बार जगह बनाई है। बता दें कि रिहाना के पास करीब 1.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।

मुंबई। हॉलीवुड की पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) फोर्ब्स के अरबपतियों की सूची में शामिल हो गई हैं। फोर्ब्स ने दुनिया भर के सबसे अमीर लोगों की नई लिस्ट (2022) जारी की है, जिसमें 34 साल की रिहाना पहली बार शामिल हुई हैं। इस लिस्ट में 234 न्यूकमर्स को जगह दी गई है। इस लिस्ट में रिहाना को 1729वें नंबर पर रखा गया है। बता दें कि टूल किट वाले मामले को लेकर रिहाना काफी चर्चा में रही थीं। वो इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉप सिंगर रिहाना के पास 1.7 बिलियन डॉलर्स (करीब 12,750 करोड़ रुपए) की संपत्ति है। रिहाना की इनकम का मेन सोर्स उनका म्यूजिक नहीं बल्कि स्मैटिक ब्रैंड और फैशन लाइन है। फोर्ब्स के मुताबिक, रिहाना की ज्यादातर कमाई उनकी ब्यूटी कंपनी से होती है। उनकी कंपनी Savage X Fenty लॉन्जरी में 30% की हिस्सेदारी रखती है, जिससे जनवरी में 125 मिलियन डॉलर यानी (937 करोड़ रुपए) का फायदा हुआ। बता दें कि रिहाना कैरेबियन आइलैंड बारबाडोस की पहली अरबपति सेलेब्रिटी भी हैं।

Latest Videos

फोर्ब्स की टॉप-100 मोस्ट पावरफुल वुमन भी बन चुकीं रिहाना : 
इससे पहले दिसंबर, 2021 में फोर्ब्स की टॉप-100 मोस्ट पावरफुल वुमन की लिस्ट सामने आई थी, जिसमें रिहाना को 68वां स्थान मिला था। इस लिस्ट में बेयोंस नोल्स को 76वां और टेलर स्विफ्ट को 78वें नंबर पर रखा गया था। इस सूची में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को 37वें नंबर पर जगह मिली थी। इनके अलावा 52वें नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजी की रोशनी नाडार (Roshni Nadar), 72वें नंबर पर बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) भी लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही थीं। 

काले कपड़ों में Rihanna ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बिना शादी बनने जा रही ब्वॉयफ्रेंड के बच्चे की मां

17 की उम्र में रिहाना ने शुरू किया करियर : 
रिहाना (Rihanna) का जन्म 1988 में बारबाडोस में हुआ और उनकी परवरिश ब्रिजटाउन में हुई है। रिहाना (Rihanna) ने महज 17 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी। उनका पहला एलबम म्यूजिक ऑफ द सन और अ गर्ल लाइक मी है, जिसने म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। बता दें कि रिहाना इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वो जल्द ही ब्वॉयफ्रेंड ASAP Rocky के बच्चे की मां बनने वाली हैं। 34 साल की रिहाना और उनके ब्वॉयफ्रेंड Rocky ने पिछले साल ही अपने रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर लगाई थी।    

ये भी पढ़ें : 
तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां

RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई

मौत के इतने साल भी दिव्या भारती की इन चीजों को सीने से लगाकर रखा है पति साजिद ने, दूसरी पत्नी का खुलासा

ये है TV की अनुपमा के रियल पति, 9 साल पहले की थी शादी, बेटे को जन्म देने से पहले गुजरी थी मुश्किल दौर से

Divya Bharti कभी सुसाइड नहीं कर सकती, जब बेटी की मौत के बाद मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी