6 महीने की प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को दुर्गा अष्टमी पर आई हलवा-पूड़ी की याद, दुबई से शेयर की फोटो

Published : Oct 25, 2020, 10:47 AM IST
6 महीने की प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को दुर्गा अष्टमी पर आई हलवा-पूड़ी की याद, दुबई से शेयर की फोटो

सार

दुर्गा अष्टमी के मौके सेलेब्स के सोशल मीडिया पर अपने सेलिब्रेशन की झलक दिखाई। वहीं मम्मी बनने जा रहीं अनुष्का ने हलवा, पूरी और चने की फोटो पोस्ट की और बताया कि उन्हें ये खाने का बहुत मन कर रहा है। बता दें कि दुबई में रहकर उन्होंने अष्टमी की पूजा को मिस किया। बता दें कि हलवा, पूरी और चना ट्रेडिशनल फूड है। दुर्गा अष्टमी पर ज्यादातर लोगों के यहां यह बनाया जाता है। अनुष्का ने फोटो शेयर कर लिखा- आज इसकी बहुत याद आ रही है। अनुष्का इस वक्त पति विराट कोहली के साथ यूएई में वक्त बिता रही हैं। 

मुंबई. प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा (anushka sharma) इन दिनों पति और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के कप्टान विराट कोहली (virat kohli) के साथ दुबई में है। इन दिनों यूएई में (आईपीएल 2020 (IPL2020) खेला जा रहा है। दुर्गा अष्टमी के मौके सेलेब्स के सोशल मीडिया पर अपने सेलिब्रेशन की झलक दिखाई। वहीं मम्मी बनने जा रहीं अनुष्का ने हलवा, पूरी और चने की फोटो पोस्ट की और बताया कि उन्हें ये खाने का बहुत मन कर रहा है। बता दें कि दुबई में रहकर उन्होंने अष्टमी की पूजा को मिस किया। बता दें कि हलवा, पूरी और चना ट्रेडिशनल फूड है। दुर्गा अष्टमी पर ज्यादातर लोगों के यहां यह बनाया जाता है। 

अनुष्का ने फोटो शेयर कर लिखा- आज इसकी बहुत याद आ रही है। अनुष्का इस वक्त पति विराट कोहली के साथ यूएई में वक्त बिता रही हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान की उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।


विराट और अनुष्का ने अगस्त में फैन्स को खुशखबरी दी थी कि वे पेरेंट्स बनने वाले हैं। उनके घर नन्हा मेहमान जनवरी 2021 तक आएगा। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अनुष्का को आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। 


हाल ही में एक फोटो सामने आई थी जिसमें विराट और अनुष्का पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे थे। विराट द्वारा शेयर की गई फोटो में विरुष्का एक पूल में हैं, जहां वो रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, इस फोटो में पीछे एक खूबसूरत बिल्डिंग है और ये फोटो सनसैट के समय की है। यह फोटो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्लिक की है।


कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी कर बताया कि कपल के घर बेटे का जन्म होगा या बेटी का। ज्योतिषी ने कहा था कि कपल का चेहरा पढ़ने और ज्योतिषी गणना के मुताबिक सबसे ज्यादा चान्सेस बेटी होने के है।

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच