सेट पर गिरते-गिरते बचीं प्रेगनेंट Bharti Singh, पति हर्ष लिंबाचिया ने गुस्से में कही ये बात, देखें Video

Published : Feb 03, 2022, 04:01 PM IST
सेट पर गिरते-गिरते बचीं प्रेगनेंट Bharti Singh, पति हर्ष लिंबाचिया ने गुस्से में कही ये बात, देखें Video

सार

 भारती सिंह का पांचवा महीना चल रहा है। उनके घर अप्रैल में मेहमान की किलकारी  गूंजेगी।  वो अपने पति हर्ष के साथ हुनरबाज के शो को होस्ट कर रही है। भारती सिंह सेट पर मस्ती करने के दौरान गिरते-गिरते बची।

मुंबई. भारती सिंह (Bharti Singh) का नाम आते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाली भारती सिंह मां बनने वाली हैं। प्रेग्नेंसी में भी वो अपने काम को एन्जॉय करती दिखाई देती हैं। उनके पति हर्ष लिंबाचिया हमेशा उनके साथ रहते हैं और उनका ख्याल रखते हैं। कपल इन दिनों 'हुनरबाज: देश की शान' (Hunarbaaz) को होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान दोनों को खूब मस्ती करते देख सकते हैं।  लेकिन भारती को हाल ही मस्ती करनी भारी पड़ गई।

भारती सिंह सेट पर मस्ती करने के दौरान गिरते-गिरते बची। ऐसी हालत में उनका गिरना कई मुश्किलें पैदा कर सकता था। इस कारण उन्हें पति हर्ष लिंबाचिया से डांट भी पड़ गई। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भारती सिंह  ने बताया कि वह सेट पर गिरते-गिरते बचीं और इस कारण उन्हें डांट पड़ी। वहीं, हर्ष वीडियो में भारती से कह रहे हैं, 'पिट जाएगी। अगली बार ऐसे घूमी-फिरी इधर-उधर। ऐसे सब नहीं चलेगा। बैठो चुपचाप।' हर्ष के इस कन्सर्न पर भारती उन्हें गाल पर किस भी कर लेती हैं। आप भी देखें ये प्यारा सा वीडियो

भारती सिंह इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर बनेंगी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारती सिंह का पांचवा महीना चल रहा है। उनके घर अप्रैल में मेहमान की किलकारी  गूंजेगी। बता दें कि पिछले दिनों भारती और हर्ष को बिग बॉस 15 में देखा गया था। इस दौरान इस कपल ने बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती की।उन्होंने करण, तेजस्वी, रश्मि देसाई और शमिता का जमकर मजाक उड़ाया। बता दें कि भारती सिंह ने हुनरबाज के पहले एपिसोड में इस हालात में काम करने को लेकर कहा था कि वह एक प्रेग्नेंट वर्किंग वुमन को लेकर लोगों की सोच में बदलाव लाना चाहती हैं। उन्होंने कहा था मैं तुम्हारी और इंडिया की जितनी मम्मियां हैं, सबकी सोच बदलूंगी। मैं बनूंगी इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर।

और पढ़ें:

SHAMITA SHETTY ने मां संग मिलकर काटा केक, SHILPA SHETTY की बहन के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड PHOTOS

Ramesh Deo के अंतिम दर्शन करने पहुंचे Raj Thackeray, नहीं थम रहे घरवालों के आंसू, इन्होंने दी श्रद्धांजलि

Riteish Deshmukh ने शादी में इस कारण इतनी बार छूए थे पत्नी के पैर, कुछ ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई