Priyanka Chopra की नजरों में मंगलसूत्र की कुछ ऐसी है अहमियत, बताया-जब पहली बार पहना तो हुआ था ये एहसास

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो बुल्गारिया में एक ज्वेलरी शॉप में मंगलसूत्र को लेकर एक महिला से बात करती दिखाई दे रही हैं। 

मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भले ही दूसरे मुल्क की बहू हो गई हैं, बावजूद इसके वो अपना ट्रेडिशन नहीं भूली हैं। देश की हर परंपरा को वो जीती हैं। मॉर्डन सोच रखने के साथ-साथ वो अपनी संस्कृति को फॉलो करती हैं। यहीं वजह है कि वो मंगलसूत्र की अहमियत को जानती हैं और अक्सर इसे पहने हुए नजर आती हैं। अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रही है कि उन्हें तब कैसा लगा था जब निक जोनस से शादी के बाद पहली बार उन्होंने मंगल सू्त्र पहना था।

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो बुल्गारिया में एक ज्वेलरी शॉप में मंगलसूत्र को लेकर एक महिला से बात करती दिखाई दे रही हैं। जिसमें महिला बताती है कि बुल्गारिया भारत के संस्कृति के बेहद करीब है। उसे बहुत मानता है। इसे लेकर वो मंगलसूत्र बनाने की सोची। इस पर प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी को याद करते हुए मंगलसूत्र के बारे में बताया।

Latest Videos

शादी मेरे लिए खास पल था

इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मुझे याद है जब मैंने पहली बार मंगलसूत्र पहना था, क्योंकि हम इन्हीं विचारों के साथ पले-बढ़े हैं कि इसकी अहमियत क्या है। यह मेरे लिए काफी खास पल था। लेकिन वहीं एक मॉर्डन महिला होने के नाते यह भी सोच रही थी कि क्या मुझे मंगलसूत्र पहनना पसंद है या फिर ये भी एक पितृसत्तात्मक चीज है जो हमें मिली है? लेकिन साथ ही मैं वह पीढ़ी भी हूं जो कहीं न कहीं बीच में है। जिसे परम्पराएं निभाना तो पसंद है लेकिन ये भी जानती है कि हम क्या हैं और हम कहां खड़े हैं? और हो सकता है कि हम अपनी अगली जेनरेशन की लड़कियों को देखें जो काफी अलग हों।'

काले मोती की बताई एक्ट्रेस ने अहमियत 

प्रियंका मंगलसूत्र में काले मोती का इस्तेमाल क्यों किया जाता है। इसे लेकर भी बताया। उन्होंने बताया कि मंगलसूत्र में काले रंग के मोती इस्तेमाल किए जाते हैं क्योंकि काला रंग आपको बुरी नजर से बचाता है। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने दिसंबर 2018 में निक जोनस से शादी की थी।उम्मेद भवन पैलेस में दोनों ने सात फेरे लिए थे।

जोया अख्तर की फिल्म में नजर आएंगी पीसी

बात अगर बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की करे तो जल्द ही वो जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'जी ले ज़रा' में नज़र आएंगी, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके पास हॉलीवुड  के कई प्रोजेक्ट हैं, जिसपर वो काम कर रही हैं।

और पढ़ें:

मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद

Vicky Kuashal का 12 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल, इस टीवी एक्ट्रेस को पटाते आए नजर

Dhanush-Aishwarya Split: बेटी का घर उजड़ा तो ऐसे मिल रहा Rajnikanth को लोगों का सपोर्ट, बढ़ा रहे हौसला

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh