प्रियंका को मास्क में देख भड़के यूजर्स, एक बोला- आंटी जब सुट्टा मारती हो तो प्रॉब्लम नहीं होती

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग कर रही हैं। पीसी भी यहां फैले प्रदूषण से परेशान है। उन्होंने चेहरे पर मास्क और गॉगल पहने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

मुंबई. दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों फैले प्रदूषण से वहां के रहवासी परेशान है। हालात इतने खराब है कि लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग कर रही हैं। पीसी भी यहां फैले प्रदूषण से परेशान है। उन्होंने चेहरे पर मास्क और गॉगल पहने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा-  'द व्हाइट टाइगर के शूट के दिन। इस शहर में शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा है, मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग इस हालात में यहां कैसे रहे हैं। शुक्र है कि हमारे पास एयर प्यूरीफायर और मास्क है। बेघर लोगों के लिए प्रार्थना करें। सभी लोग अपना ध्यान रखें।' सोशल मीडिया पर प्रियंका को मास्क पहने देख यूजर्स ने भड़क गए और उनकी खिंचाई करना शुरू कर दी।

मास्क लगाकर फोटो शेयर

प्रियंका को मास्क में देख एक यूजर ने भड़ास निकालते हुए कहा- 'सिगरेट पीना तो नहीं नहीं भूलती दीदी'। एक बोला- 'ओ बहनजी एक बीड़ी दे दें क्या'। एक अन्य ने लिखा- 'सिगरेट पीते वक्त तो आपको ये ख्याल नहीं आता'। 

 

प्रियंका की फोटो पर यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा- 'आप शूटिंग करने 100 गाड़ियां लेकर आईं हैं, इस वजह से भी प्रदूषण फैल रहा है'। एक बोला - 'मैडम स्कोमिंग के वक्त ख्याल नहीं आता है ग्लोबल वार्मिग और प्रदूषण का'। एक ने कमेंट किया- 'लगता है कोई हर्बल स्मोक करती हैं और पटाखे जो शादी में फोड़ वो भी ईको फ्रेंडली थे'। 

 

प्रियंका की खिंचाई
एक यूजर बोला- 'सुट्टा पीने पर ना होता पर्यावरण खराब नौटंकीबाज'। एक ने तो प्रियंका के पति निक जोनस को टैग करते हुए लिखा- 'समझा ले अपनी लुगाई को'।  दरअसल, इसी साल जुलाई में प्रियंका का स्मोकिंग करता एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें वे मां मधु और पति निक जोनस स्मोकिंग करते नजर आईं थीं। इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रियंका को जमकर ट्रोल किया था। प्रियंका की फोटो मियामी की छी, जहां वे फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी