ट्विटर पर लोगों ने दिया अनिल कपूर को महाराष्ट्र के CM बनने का सुझाव, एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

Published : Nov 04, 2019, 11:55 AM ISTUpdated : Nov 04, 2019, 11:59 AM IST
ट्विटर पर लोगों ने दिया अनिल कपूर को महाराष्ट्र के CM बनने का सुझाव, एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

सार

ट्विटर पर उनके एक फैन ने यह सुझाव दिया कि कपूर को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बना दिया जाए। 2001 में आई उनकी फिल्म 'नायक' में, टेलीविजन रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाले कपूर एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनते हैं।  

पुणे: महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच गतिरोध के कारण सरकार बनाने में देर हो रही है। इसकी वजह से तरह तरह की बातें निकल रहीं हैं। ऐसे में इंटरनेट पर एक शख्स ने मजाकिया ढंग से सुझाव दिया कि फिल्म ‘नायक’ के अपने किरदार की तरह अभिनेता अनिल कपूर को मुख्यमंत्री पद ग्रहण करना चाहिए। अभिनेता ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि वह एक अभिनेता के रूप में अच्छे हैं, न कि राजनेता के रुप में। 

काम करने वाले नेता को करता हूं पसंद- अनिल कपूर

अनिल कपूर पुणे में एक समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा ,“मैं अपने देश के लिए काम करने वाले नेता को पसंद करता हूं, फिर चाहे वह कोई भी हो।” ट्विटर पर उनके एक फैन ने यह सुझाव दिया कि कपूर को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बना दिया जाए। इस बारे में जब पूछा गया तो अभिनेता ने जवाब दिया कि वह ‘‘नायक’’ के रूप में अच्छे थे।

2001 में आई उनकी फिल्म 'नायक' में, टेलीविजन रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाले कपूर एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनते हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

कौन है Payal Gaming? प्रायवेट वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?