
मुंबई. रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna) फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) की सफलता के बाद बेहद खुश नजर आ रही हैं। वो आए दिन इंस्टाग्राम पर मूवी के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर करती हैं। इस फिल्म की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। अदाकारा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वो किस मूवी से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है ये आपको हम बाद में बताएंगे। पहले आपको बताते हैं कि रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने नए घर में रह रही हैं।
जी, हां रश्मिका मंदाना ने एक नया घर खरीद लिया है। उन्होंने खुद इस खुशखबरी को अपने फैंस को शेयर की हैं। अदाकारा ने अपने इंस्टा स्टोरी के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सामान को अनपैंकिंग करने का जिक्र कर रही हैं। वो अपने नए घर की झलक दिखाते हुए लिखा, 'शिफ्टिंग आसान नहीं है, लेकिन जब मैंने कहा कि मुझे अपना काम करना पसंद है –मैंने, मैं मजाक नहीं कर रही।'
एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें घर के अंदर जगह-जगह गत्ते वाले डिब्बे नजर आ रहे थे। वहीं, रश्मिका पैक्ड सामान के पास से गुजरते दिख रही थीं। बता दें कि रश्मिका के पास मुंबई, हैदराबाद और गोवा में भी प्रॉपर्टी है।
रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में दो फिल्में करने जा रही हैं। ‘मिशन मजनू’ (Mission Majnu) और ‘गुडबाय’ (Goodbye) में वो आनेवाले वक्त में दिखाई देंगीं। ‘मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगी। वहीं 'गुडबाय' में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी।
बता दें कि रश्मिका मंदाना की गिनती साउथ की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस में होने लगी है। रश्मिका एक फिल्म के करीब 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। रश्मिका मंदाना ने 2016 में आई फिल्म किरिक पार्टी से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो रक्षित शेट्टी के साथ हैं। फिल्म में रश्मिका की क्यूटनेस पर दर्शक फिदा हो गए थे। रश्मिका मंदाना को गूगल ने 2020 में नेशनल क्रश ऑफ इंडिया घोषित किया है।
और पढ़ें:
फिर कानूनी पचड़े में फंसी Akshay Kumar की Prithviraj, हाईकोर्ट ने सेंट्रल गवर्नमेंट से पूछा ये सवाल
Victoria Beckham 25 सालों से हर दिन खाती हैं एक जैसा खाना, पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम का झलका दर्द
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।