
मुंबई. सोनी लिव की वेब सीरीज रॉकेट ब्वॉयज (Rocket Boys) रिलीज हो गई है। ये फिल्म भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के फाउंडर डॉ. होमी जहांगीर भाभा (Homi Jehangir Bhabha) और भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की संकल्पना करने वाले डॉ. विक्रम साराभाई (Vikram Ambalal) लाइफ पर आधारित है। वेब सीरीज में दो साइंटिस्ट के सपनों और संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है। हालांकि, कहानी की रफ्तार कापी धीमी है और इसमें थ्रिल भी कम ही देखने को मिल रहा है। 40-40 मिनट की 8 सीरीज में बनी फिल्म की शुरुआत 1962 में चीन के हाथों भारत की सैन्य पराजय के साथ होती है। तब होमी (Jim Sarbh) तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू (Rajit Kapoor) से कहते हैं कि जरूरी नहीं कि चीन फ्यूचर में हमलावर नहीं होगा, इसलिए परमाणु बम बनाना हमारे लिए जरूरी है। वहीं, होमी के दोस्त विक्रम साराभाई (ishwak Singh) परमाणु बम बनाए जाने का विरोध करते हैं। इसकी वजह ये कि दुनिया दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका द्वारा जापान के हिरोशिमा-नागासाकी पर गिराए परमाणु बमों से हुई तबाही देख चुकी है। दोनों के आपसी टकराव और बहसबाजी के साथ कहानी फ्लैशबैक यानी 1930 के दशक में चली जाती है। और दोनों की जिंदगी के बारे में बताया जाता है।
ऐसी रही परफॉर्मेंस
वेब सीरीज में होमी और विक्रम के रोल में जिम सरभ और इश्वाक सिंह ने अपने रोल से दर्शकों को अट्रैक्ट किया है। जिम का डिफरेंट अंदाज और इश्वाक की सादगी ने दिल जीता। रेसिना क्रेसेंडा, सबा आजाद, देब्यन्दु भट्टाचार्य, रजित कपूर,नमित दास ने अपना काम अच्छा किया है।ये एक बायोपिक ड्रामा है, जिसे अभय पन्नू ने डायरेक्ट किया है।
ये है खामियां
सीरीज में पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के किरदार को जिस तरह से पेश किया गया है उससे लगता है कि ये जानबूझकर कमजोर दिखाया गया है। इसके अलावा सीरीज के बहुत सारे संवाद अंग्रेजी में है, जिस कारण इससे वो दर्शक नहीं जुड़ पाए जो अंग्रेजी नहीं समझते है। वेब सीरीज का म्यूजिक भी कमजोर है। खामियों के बावजूद वेब सीरीज में काफी कुछ देखने लायक है।
Gangubai Kathiawadi Trailer: Alia Bhatt का धाकड़ अंदाज, जबरदस्त डायलॉग्स ने जीत लिया दिल
Shamita Shetty ने मां संग मिलकर काटा केक, Shilpa Shetty की बहन के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।