
मुंबई. सुपरस्टार आर माधवान का बेटा वेदांत माधवन (vedaant madhavan) ने तैराक में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल दिलाया। कोपेनहेगन में आयोजित दानिश डेनिश ओपन में सिल्वर मेडल के बाद वेदांत ने गोल्ड मेडल जीत कर भारत का सिर ऊंचा कर दिया। उन्होंने डेनिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में यह उपलब्धि हासिल की है।
16 साल के वेदांत ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8.17.28 की टाइमिंग निकालीं। वहीं,उन्होंने अलेक्जेंडर एल ब्योर्न को 0.10 सेकेंड के अंतर से हराया । बेटे की जीत पर माधवन और उनकी पत्नी सरिता बिरजे बेहद खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेदांत की जीत की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'गोल्ड...आप सभी के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से सबसे बड़ी जीत की राह जारी है। आज यह @vedaantmadhavan के लिए 800 मीटर में एक स्वर्ण है।' इसके साथ उन्होंने वेदांत के कोच और टीम को धन्यवाद कहा।
वेदांत और आर माधवन पर बरस रहा प्यार
आर माधवन के पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स समेत फैंस भी बधाई दे रहे हैं। शिल्पा शिरोडकर ने लिखा,'बिल्कुल अद्भुत मैडी हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। बधाई हो माय डियर @vedaantmadhavan आपको ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेज रहे हैं।' इसके अलावा सिकंदर खेर, तनाज इरानी समेत कई सेलेब्स ने वेदांत के लिए प्यार जाहिर किया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा, ' जैसा पिता वैसा बेटा। क्या अभूतपूर्व उपलब्धि है! हम सभी को आप पर गर्व है वीरा राघवन।' एक फैंस ने लिखा,' सोना सोना है...भारत विशेष रूप से तैराकी जैसे बहुत ही आला खेल में इस पल का इंतजार कर रहा है। करीब से फॉलो करूंगा..उसे और शक्ति। ब्लेसिंग।'
ओलंपिक के लिए वेदांत को करनी होगी और मेहनत
वहीं, वेदांत माधवन ने पिता जी के पोस्ट पर अपने लिए मिल रही बधाई के लिए सबको शुक्रिया अदा किया है। वहीं खेल विशेषज्ञ का मानना है कि वेदांत ने इस स्पर्धा में भले ही गोल्ड मेडल जीत लिया हो, मगर इंटरनेशनल स्तर पर उन्हें अभी भी काफी सुधार की जरूरत है। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के राबर्ट फिंके ने 7.41.87 का समय निकाला था। विश्व रिकॉर्ड 7.32.12 का है। हालांकि यह कहा गया कि वेदांत अपने प्रदर्शन में काफी सुधार लाया है। उनका प्रदर्शन टूर्नामेंट दर टूर्नामेंट बेहतर होता जा रहा है।
और पढ़ें:
आलिया भट्ट के लिए भारती सिंह ने भेजा एक खास गिफ्ट, नीतू कपूर बोलीं- तोहफा बहूरानी को दे दूंगी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।