समीरा ने ढाई साल तक डेटिंग के बाद 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्डे से शादी की थी। समीरा पहले से ही 4 साल के एक बेटे हंस की मां हैं। हंस का जन्म 25 मई, 2015 को हुआ था।
मुंबई। एक्ट्रेस समीरा रेड्डी पिछले महीने 12 जुलाई को बेटी की मां बनी हैं। मां बनने के करीब 40 दिन बाद समीरा ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है। समीरा ने सोशल मीडिया पर साइड एंगल से बेटी की फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- ''40 दिन पूरे हुए, अब बेटी के बाहर घूमने का टाइम शुरू। आज का दिन नायरा के लिए बिल्कुल खिला हुआ है, जो उसे काफी पसंद आ रहा है।'' बता दें कि समीरा पहले से ही 4 साल के एक बेटे हंस की मां हैं। हंस का जन्म 25 मई, 2015 को हुआ था।
बेटी के एक महीने के होने की खुशी में लिखी थी पोस्ट...
इससे पहले समीरा ने 13 अगस्त को बेटी के एक महीने के होने की खुशी में एक फोटो शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था- ''एक महीना बहुत जल्दी निकल गया... क्या दूसरा राउंड आसान होता है? बिल्कुल नहीं! लेकिन ये आपके लिए बहुत मायने रखता है।''
5 साल पहले बिजनेसमैन से की थी शादी...
समीरा रेड्डी लंबे टाइम से एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं। उन्होंने ढाई साल तक डेटिंग करने के बाद 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्डे से शादी की थी। अक्षय मोटरसाइकिल का बिजनेस करते हैं तो वहीं समीरा को भी बाइक्स का खासा शौक है। इसीलिए अक्षय शादी के दिन घोड़ी या कार पर नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। बता दें, समीरा का नाम लंबे टाइम तक क्रिकेटर इशांत शर्मा से भी जुड़ा था।
फिल्मों से दूर अब कर रहीं ये काम...
समीरा रेड्डी फिल्मों से दूरी बनाने के बाद समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गईं। वह क्रयोंस और ड्रीम्स होम्स एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रही हैं। यह संस्था बेघर बच्चों को घर और सुरक्षा देने का कार्य करती है। अब वह असल जिंदगी में अपने नेक काम से कई बेघर बच्चों की स्टार बन गई हैं।
2002 में समीरा ने किया था बॉलीवुड डेब्यू
- समीरा का जन्म 14 दिसंबर, 1980 को राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में एक म्यूजिक एल्बम 'और आहिस्ता' से की थी।
- समीरा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'मुसाफिर', 'डरना मना है', 'प्लान', 'टैक्सी नंबर 9211', 'नक्शा' सहित अन्य फिल्मों में काम किया। हालांकि, उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। बॉलीवुड के अलावा, उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है।