जब राधिका आप्टे से प्रोड्यूसर ने कहा था एक्टर के साथ सोने के लिए, हो गया था ऐसा हाल

राधिका आप्टे ने 2005 में आई फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

मुंबई. राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था। इकोनॉमिक्स और गणित में ग्रेजुएट राधिका आप्टे को बचपन से एक्टिंग और डांस का शौक था। उन्होंने 8 साल तक रोहिणी भाटे से कत्थक सीखा। बॉलीवुड में काफी समय से कास्टिंग काउच पर बहस चल रही है। कोई ना कोई इस चीज का शिकार होता है। हालांकि कुछ लोग खुलकर सामने आते हैं तो कुछ इंडस्ट्री ही छोड़ देते हैं। ऐसे में राधिका आप्टे भी एक बार कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं और उनसे प्रोड्यूसर ने एक्टर के साथ सोने की बात कही थी। 

इंटरव्यू में बताई थी घटना 

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक इंटरव्यू के दौरान राधिका आप्टे ने कास्टिंग काउच को लेकर कहा था कि वो कास्टिंग काउच की बहुत सी घटनाओं के बारे में जानती हैं। कई लोगों को इसका सामना भी करना पड़ा है। एक बार एक साउथ एक्टर ने उन्हें फोन किया और फ्लर्ट करने की कोशिश की। तो एक्ट्रेस ने उसे खूब सुनाया तो बाद में उसने उनसे लड़ाई भी की थी। वहीं, एक्ट्रेस ने एक और घटना के बारे में बताते हुए कहा कि एक बार एक प्रोड्यूसर का फोन उनके पास आया। उसने कहा कि वो एक बॉलीवुड फिल्म कर रहे हैं और राधिका फिल्म के हीरो के साथ मीटिंग कर लें लेकिन एक्ट्रेस उसके साथ सो तो लेंगी ना। इस पर वो दंग रह गईं और उन्होंने मना कर दिया।

इसके अलावा राधिका ने एक बार खुलासा किया था कि सेट पर उनका पहला दिन था और साउथ के मशहूर एक्टर ने उनके पैर में गुदगुदी करनी शुरू कर दी। उसकी इस हरकत से वे हैरान रह गईं क्योंकि वो लोग पहले कभी नहीं मिले थे। एक्ट्रेस ने तुरंत उसे थप्पड़ जड़ दिया था।

2005 में की थी बॉलीवुड में एंट्री

राधिका आप्टे ने 2005 में आई फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी भाषाओं में फिल्में की हैं। राधिका आप्टे फिल्मों के अलावा वेबसीरीज से भी चर्चा में रहती हैं।एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स पर एक के बाद एक तीन सीरीज 'लस्ट स्टोरीज', 'सेक्रेड गेम्स' और 'घोल' कीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral