
मुंबई. दुनिया का सबसे इवेंट माना जाने वाला कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार यानी 17 मई से शुरू हुए इस ग्रैंड इवेंट को लेकर दुनियाभर के फैन्स उत्साहित है। इवेंट से जुड़ी कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विदेशी सेलिब्रिटीज के साथ ही देश के भी नामी सेलेब्स इस इवेंट में शिकरत करने पहुंचे है। बता दें कि इस बार के कान्स जूरी मेंबर के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को शामिल किया है। दीपिका भी जूरी मेंबर बनकर काफी उत्साहित नजर आ रही है। उन्होंने इवेंट के रेड करपेट पर अपना स्मोकी लुक दिखाकर खूब तारीफ बंटोरी। इसी बीच एक खुश कर देने वाली खबर भी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार के कान्स रेड कारपेट पर राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान (Rajasthani Singer Mame Khan) ने भी अपना जलवा दिखाया। वे भारत से ऐसे पहले फोक आर्टिस्ट है, जिन्हें कान्स में शामिल होने का मौका मिला। ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया है।
आखिर कौन है मामे खान
मामे खान की बात करें तो वे एक राजस्थानी लोक गायक है, जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने लक बाय चांस, नो वन किल्ड जेसिका और सोनचिरैया जैसी फिल्मों में गाने गाए है। वे अमित त्रिवेदी के साथ कोक स्टूडियो से भी जुड़े है। वहीं, कान्स के रेड कारपेट पर उनका लुक देखने लायक था। वे एकदम देसी अंदाज में नजर आए। उन्होंने रेड कारपेट पर वॉक करते वक्त ट्रेडिशनल राजस्थानी आउटफिट कैरी कर रखा था। उन्होंने रंग-बिरंगी कढ़ाई किया हुआ कोट और गुलाबी कुर्ता पहन रखा था। सिर पर राजस्थानी टोपी पहन उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया। मामे खान के अलावा कई इंडियन सेलिब्रिटीज भी कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी।
दीपिका पादुकोण-तमन्ना भाटिया का जलवा
इंडिया से कई सेलेब्स कान्स 2022 में हिस्सा लेने पहुंच चुके है। दीपिका पादुकोण और तमन्ना भाटिया का लुक भी सामने आ चुका है। दीपिका ने जहां काली-गोल्डन साड़ी और स्मोकी आई के साथ रेड कारपेट पर वॉक किया, वहीं तमन्ना सफेद-काली रंग की बैकलेस गाउन में अअपना जलवा दिखाती नजर आई। वहीं, आपको बता दें कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी कान्स पहुंचे है। वे कान्स में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे है। इनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शेखर कपूर, एआर रहमान, आर माधवन, रिकी केज, पूजा हेगड़े भी रेड कारपेट पर वॉक करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
कान्स में दीपिका पादुकोण ने काली चमकीली साड़ी में ढाया कहर, लेकिन एक वजह से उनके लुक का उड़ रहा मजाक
पहले भरी महफिल में कंगना रनोट ने इस शख्स को लगाया गले, फिर गाल पर किए एक के बाद एक धड़ाधड़ Kiss
कुंडली भाग्य के धीरज धूपर की पत्नी की गोद भराई, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी होने वाली मम्मी, PHOTOS
PHOTOS: बोल्ड-सेक्सी और बैकलेस ड्रेस में हिना खान ने दिखाया जलवा, लंदन की सड़कों पर यूं आई नजर
ऐश्वर्या राय की बेटी की मुस्कान पर फिदा सभी, आराध्या ने दिए ऐसे पोज खिल उठा मम्मी का चेहरा, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।