- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐश्वर्या राय की बेटी की मुस्कान पर फिदा सभी, आराध्या ने दिए ऐसे पोज खिल उठा मम्मी का चेहरा, PHOTOS
ऐश्वर्या राय की बेटी की मुस्कान पर फिदा सभी, आराध्या ने दिए ऐसे पोज खिल उठा मम्मी का चेहरा, PHOTOS
मुंबई. कान्स फिल्म फेस्विटल 2022 (Cannes Film Festival 2022) को लेकर काफी क्रेज दिख रहा है। दुनियाभर के सेलेब्स इस इवेंट में हिस्सा लेने पहुंच गए है। कान्स के रेड कारपेट पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स हिस्सा लेंगे। इवेंट के रेड कारपेट पर सेलेब्स का जलवा देखने लायक होगा। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इवेंट में शामिल होने कान्स पहुंच चुकी है। वहीं, आधी रात को ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी कान्स में हिस्सा लेने मुंबई से रवाना हुई। उनकी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में वे पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन ( Aradhya Bachchan) के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। नीचे देखें बच्चन फैमिली की कुछ शानदार फोटोज...

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन फोटोग्राफर्स को मुस्कराते हुए पोज दे रही है। और अपनी बेटी को ऐसा करते देख मम्मी ऐश्वर्या राय काफी खुश नजर आ रही है।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या अब बड़ी हो गई है और चीजों को काफी अच्छी तरह से समझने लगी है। उसे ये भी पता कि पोज कैसे दिए जाते है।
एयरपोर्ट पर आराध्या बच्चन ने कैमरामैन को डिफरेंट पोज दिए। वे मुड़-मुड़कर पोज दे रही है। वे इस दौरान काफी खुश भी नजर आई।
बेटी आराध्या के साथ मम्मी ऐश्वर्या राय भी काफी खुश दिखी। मां-बेटी दोनों ने मिलकर भी पोज दिए। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है।
आराध्या बच्चन ने इस दौरान अपने फेवरेट पिंक कलर का टॉप और जीन्स कैसी कर रखा था। उनके बाल खुले थे और काफी खुश दिख रही थी।
आराध्या बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने भी पोज दिए। इस दौरान ऐश काले रंग के आउटफिट में नजर आई वहीं अभिषेक कैजुअल लुक में थे।
एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय अपने एक छोटे फैन के साथ फोटो क्लिक करवाई। बता दें कि ऐश कान्स के रेड कारपेट पर स्टाइलिश लुक के साथ नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
हाई बूट-चमकीली ड्रेस में दीपिका पादुकोण ने कान्स जूरी के साथ किया डिनर, एक्साइटेड दिखी डिंपल गर्ल
डीप नेक की बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, बोल्ड लुक से किया आंहें भरने को मजबूर, PHOTOS
PHOTOS: हॉट ड्रेस में दिखी अनन्या पांडे-जाह्नवी कपूर, दोनों का सेक्सी लुक देख हर कोई हुआ दीवाना
चॉल में पैदा हुए विक्की कौशल ने तंगी में गुजारे दिन, सालों रिजेक्शन झेलने के बाद मिली थी पहली फिल्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।