2 महीने में ऐसा क्या हुआ कि Aishwarya ने Dhanush से तोड़ लिया रिश्ता, अक्टूबर में खुद को बताया था प्राउड वाइफ

सार

रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद धनुष (Dhanush) और बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) की शादी टूट चुकी है। 18 साल बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने सेपरेशन की खबर फैंस को बताई। इस खबर से धनुष और ऐश्वर्या के फैंस बेहद दुखी हैं। 

मुंबई। रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद धनुष (Dhanush) और बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) की शादी टूट चुकी है। 18 साल बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने सेपरेशन की खबर फैंस को बताई। इस खबर से धनुष और ऐश्वर्या के फैंस बेहद दुखी हैं। वो जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दो महीने पहले खुद को 'प्राउड वाइफ' बताने वाली ऐश्वर्या ने हमेशा-हमेशा के लिए धनुष से अपनी राहें जुदा कर लीं। 

बता दें कि 2021 में धनुष (Dhanush) और रजनीकांत (Rajinikanth) को 'नेशनल अवॉर्ड' मिला था। रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वहीं उनके दामाद धनुष को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में फिल्म 'असुरन' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। ऐश्वर्या (Aishwarya) ने खुद अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड की थी और उन्होंने पति धनुष और पिता रजनीकांत (Rajinikanth) की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ये मेरे हैं, और इन्होंने इतिहास रच दिया है। प्राउड बेटी, प्राउड वाइफ। 

Latest Videos

अब धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या (Aishwarya)  की तलाक की खबर के बाद फैन्स उनकी इस पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए सवाल पूछ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि दो महीने पहले इस इस पोस्ट ने मुझे बेहद खुशी दी थी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दो महीने पहले तक खुद को प्राउड पत्नी बताने वाली ऐश्वर्या के साथ आखिर ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने तलाक का फैसला कर लिया। बता दें कि ऐश्वर्या और धनुष के दो बेटे यत्र और लिंगा हैं। बता दें कि धनुष (Dhanush) ने 23 साल की उम्र में खुद से 2 साल बड़ी रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) से शादी की थी। दोनों पहली बार 2003 में Kadhal Kondaen फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे। 2004 में दोनों शादी के बंधन में बंध थे। 

ये भी पढ़ें :
तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर

तो क्या इनके दबाव में आकर Rajnikanth के Ex दामाद ने फिल्मों में रखा था कदम, कम उम्र में कर डाला था कमाल

Dhanush Aishwarya Love Story: आखिर क्यों घरवालों ने आनन-फानन में करवाई थी दोनों की शादी, जानें वजह

Monica Bedi Birthday: अबू सलेम की इस खूबी पर मर मिटी थी मोनिका बेदी, घंटों करती थी डॉन की इस चीज का इंतजार

Minissha Lamba Birthday: मिनीषा लांबा पर कभी लगा था चोरी का आरोप, बड़े पर्दे से गायब हुई अदाकारा

न चाहते हुए भी पत्नी और सास की खातिर Akshay Kumar को मजबूरी में करना पड़ता है ये काम, होती है प्रॉब्लम

सुहागरात पर ही खुल गया था Akshay Kumar के सामने पत्नी Twinkle Khanna का एक सच, लगा था जोरदार झटका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट