बेटी-दामाद के तलाक से पूरी तरह टूट गए हैं Rajinikanth, दोनों को दोबारा साथ लाने के लिए कर रहे ये काम

Published : Jan 27, 2022, 05:38 PM ISTUpdated : Jan 27, 2022, 05:39 PM IST
बेटी-दामाद के तलाक से पूरी तरह टूट गए हैं Rajinikanth, दोनों को दोबारा साथ लाने के लिए कर रहे ये काम

सार

रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) और दामाद धनुष (Dhanush) ने हाल ही में तलाक ले लिया। दोनों ने शादी के 18 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। इस खबर के बाद से ही धनुष और उनके फैंस सदमे में हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि कपल ने शादी तोड़ने का फैसला कर लिया।

मुंबई। रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) और दामाद धनुष (Dhanush) ने हाल ही में तलाक ले लिया। दोनों ने शादी के 18 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। इस खबर के बाद से ही धनुष और उनके फैंस सदमे में हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि कपल ने शादी तोड़ने का फैसला कर लिया। बेटी और दामाद के इस फैसले से खुद रजनीकांत भी बेहद दुखी हैं। वो चाहते हैं कि ऐश्वर्या और धनुष एक बार फिर साथ आ जाएं और इसके लिए वो कोशिश भी कर रहे हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत (Rajinikanth) पर अपनी बेटी के ब्रेकअप का गहरा असर पड़ा है। रजनीकांत चाहते हैं कि ऐश्वर्या और धनुष (Dhanush) अपने मतभेदों को भुलाकर एक बार फिर साथ आ जाएं। रजनीकांत अपनी बेटी के तलाक से बुरी तरह टूट गए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात पर बार-बार जोर दिया कि सेपरेशन अभी टेम्पररी है और वो बेटी से अपनी शादी को ठीक करने के लिए कह रहे हैं।

इससे पहले धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने उनके सेपरेशन को सिर्फ पारिवारिक झगड़ा बताया था। इसके साथ ही कस्तूरी राज ने कहा था कि कपल ने अभी तक तलाक के लिए अर्जी नहीं दी है। धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने कहा था कि ये तलाक नहीं बल्कि सेपरेशन (अलग होना) है। अक्सर फैमिली व कपल के बीच में मनमुटाव और झगड़े होते रहते हैं। इसी वजह से ये दोनों भी अलग हुए हैं। धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या (Aishwaryaa) का पारिवारिक झगड़ा ठीक उसी तरह हो रहा है, जैसे एक सामान्य पति और पत्नी करते हैं। इसका मतलब अंत नहीं है। 

दो बच्चों के पेरेंट्स हैं धनुष-ऐश्वर्या : 
बता दें कि 17 जनवरी को धनुष (Dhanush)  ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- 18 साल दोस्त, माता-पिता व कपल के रूप में हमारा साथ रहा है। आपसी समझदारी का ये सफर आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा लेकिन आज हम ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां से हमारे रास्ते जुदा हो रहे हैं। ऐश्वर्या और मैंने अलग होने का फैसला लिया है। सभी हमारे फैसले की रिस्पेक्ट करें और प्राइवेसी को बनाए रखें। ऐश्वर्या और धनुष ने साल 2004 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं यात्रा और लिंगा। हाल में ही धनुष (Dhanush)  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ अतरंगी रे में भी नजर आए।

ये भी पढ़ें :
Mouni Roy Wedding: दोस्तों ने जमकर लगाई दुल्हनिया को हल्दी, फूलों की बारिश के बीच हुई मेहंदी सेरेमनी

Bobby Deol Birthday : कभी इस वजह से पापा से करते थे नफरत, Dharmendra की किसी बात पर नहीं होते थे राजी

कभी पीठ दिखाई तो कभी पहनी बिना बटन लगाए पैंट, देखें Urfi Javed की हद पार करने वाली 8 बोल्ड PHOTOS

क्या Ex बहू को तलाक के लिए दोषी मानते है Nagarjuna, Samantha Ruth Prabhu को लेकर कही ये बड़ी बात

Bobby Deol Birthday:बचपन में पापा की हेयरस्टाइल फॉलो करता था बेटा धरम, बॉबी से कहीं ज्यादा हैंडसम है बड़ा बेटा

Mouni Roy ने सजाई पिया के नाम की मेहंदी, माथे पर टीका, कानों में बड़े बड़े झुमके पहने खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Vs The Raja Saab: रणवीर सिंह की फिल्म ने फिर भरी उड़ान, प्रभास की मूवी 10वें दिन ही ढेर
Border 2 से 23 जनवरी को भिड़ेंगी ये 18 फ़िल्में, इनमें 2 ब्लॉकबस्टर फिर से हो रहीं रिलीज!