
मुंबई. बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bahtt) को शादी के बंधन में सभी बंधा देखने चाहते हैं। पिछले कुछ सालों से दोनों की शादी को लेकर जमकर अफवाहे उड़ रही है। हर थोड़े दिनों उनकी शादी की डेट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है। इसी बीच खबर है कि दोनों अगले महीने यानी अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस संबंध में जब पिंकविला ने रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन (Reema Jain) से संपर्क किया तो उन्होंने सारी बातों को सिरे से नकार दिया। रीमा जैन ने कहा- दोनों की शादी होगी ये तो तय है लेकिन कब होगी इसकी डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है। और जब भी डेट फाइनल होगी तो सभी को पता चल ही जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों को शादी कब करना है ये दोनों को ही डिसाइड करना है।
5 साल से कर रहे एक-दूसरे को डेट
खबरों की मानें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच अफेयर की खबरें तो ुसी वक्त से उड़ने लगी थी जब दोनों ने साथ में फिल्म ब्रम्हास्त्र की शूटिंग शुरू की थी। लेकिऩ इस बात पर मोहर तब लगी थी जब दोनों सोनम कपूर के रिसेप्शन में साथ पहुंचे थे और कैमरामैन को साथ में पोज दिए। हालांकि, लंबे समय तक दोनों ने इस बात की स्वीकार नहीं किया था कि वे रिलेशनशिप में है। लेकिन धीर-धीरे दोनों ने अपना रिश्ता मान ही लिया। आलिया अक्सर कपूर खानदान के फैमिली फंक्शन में शामिल होती है।
मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर दिखी थी नीतू सिंह
आपको बता दें कि हाल ही में नीतू सिंह फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर से बाहर निकलती नजर आई थी। इस दौरान फोटोग्राफर्स ने उन्हें कैमरे में कैद किया था। उनकी फोटोज वायरल होते ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपने बेटे की शादी तैयारियां करने में जुटी है। बता दें कि नीतू चाहती है कि आलिया जल्द से जल्द बहू बनकर उनके घर आए। आलिया भी अक्सर अपनी होने वाली सास के साथ घूमती और एन्जॉय करती नजर आती है।
- आपको बता दें कि नीतू सिंह अपना खानदानी घर कृष्णराज बंगले का रिनोवेशन भी करना रही है। वे चाहती है कि बेटे की शादी की पहली पूजा इसी बगंले में हो। बंगले में रिनोवेशन का काम जोरो पर चल रहा है। वे अक्सर काम का जायजा लेने आलिया-रणबीर के साथ जाती रहती है।
ये भी पढ़ें
कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू
अगर ये जिद पर नहीं अड़ी होती तो करिश्मा कपूर के पति होते अक्षय खन्ना, 47 की उम्र में भी है कुंवारे
Oscars 2022 : ट्रॉय कोटसर ने रचा इतिहास, ऑस्कर जीतने वाले पहले ऐसे एक्टर जो सुन नहीं सकते
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।