एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आए Ranbir Kapoor-Alia Bhatt, दोनों को रोमांटिक देख फैंस हुए बेकाबू

Published : Feb 13, 2022, 03:01 PM IST
एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आए Ranbir Kapoor-Alia Bhatt, दोनों को रोमांटिक देख फैंस हुए बेकाबू

सार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल इसी साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंध जाएगा। इसी बीच फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल इसी साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंध जाएगा। वहीं, हाल ही में आलिया  ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि उनकी और रणबीर की शादी पहले हो चुकी है।  गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो पहले से शादीशुदा हैं। आलिया ने कहा- मैं शादीशुदा हूं, मेरे दिमाग में मैंने रणबीर से शादी कर ली है। वास्तव में, मैंने काफी पहले अपने दिमाग में रणबीर से शादी कर ली है। उन्होंने आगे कहा था कि सबकुछ एक कारण के लिए होता है। जब हम शादी करेंगे, ये काम आएगा और एक खूबसूरत तरीके से सब होगा। इसी बीच फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे है। दोनों को रोमांटिक होता देख फैन्स बेकाबू हो गए हैं। 


थाम रखा है एक-दूसरे का हाथ
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है , उसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए आंखों में देख रहे हैं। वहीं, दोनों के बीच एक गेट नजर आ रहा है। फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर के किरदार नाम शिवा और आलिया के किरदार नाम ईशा है। इस फोटो पर फैंस जमकर कॉमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर -आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 9 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। इससे पहले इस फिल्म की रिलीज डेट कोरोना महामारी के चलते पोस्टपोन कर दी गई थी। 


मुंबई में लेंगे 7 फेरे
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कपल ने मुंबई में ही 7 फेरे लेने का फैसला किया है। कपल ग्रैंड लेवल पर डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाला था, लेकिन अब उन्होंने अपना फैसला बदल लिया और मुंबई में ही शादी करने का फैसला लिया है। मुंबई में होने वाली शादी काफी सिम्पल तरीके से की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ट्रैवल करने की स्थिति में नहीं हैं और रणबीर कपूर के ताऊ रणधीर कपूर की हालत भी ठीक नहीं है। इसी कारण इन दोनों ने मुंबई में ही शादी करने का फैसला किया है। दोनों ने ताज लैंड एंड में शादी रचाने का फैसला किया है और सारी चीजें फाइनल कर ली गई हैं। बता दें कि रणबीर इन दिनों अपने लिए एक नया घर भी बनवा रहे हैं, जिसमें वो शादी के बाद रहेंगे।


- वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर जल्द ही अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा रणबीर शमशेरा, एनिमल जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। वहीं, आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की गंगूबाई काठियावाड़ी, एसएस राजामौली की आरआरआर और करन जौहर की तख्त और रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रही हैं। 
 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: भोजपुरी एक्ट्रेस लूलिया ने Yash Kumar से की सगाई, केक काटने के बाद एक-दूजे को पहनाई इंगेजमेंट रिंग

Celebs Spotted: मम्मी Kareena Kapoor संग घूमने निकले Taimur Ali Khan ने इन्हें देखते ही बजाई सिटी

Kiss Day 2022 : अब तक इन 13 एक्ट्रेस को किस कर चुके हैं Aamir Khan, इस हीरोइन के साथ किया सबसे लंबा Kiss

Rashami Desai Birthday: B ग्रेड फिल्मों में काम करने अब है हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, विवादों से भरी है जिंदगी

अब इतनी बड़ी हो चुकी है विनोद मेहरा की बेटी, रागिनी MMS समेत कई फिल्मों में कर चुकी काम

Vinod Mehra Birthday: शादीशुदा होने के बाद भी 16 साल छोटी हीरोइन से लगा बैठे थे दिल, विवादों भरी रही लाइफ

Kiss Day: Aishwarya Rai ने Hrithik Roshan संग किया लिपलॉक तो बहू को ऐसा करता देख भड़की थी बच्चन फैमिली

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?