नीतू सिंह की बहू बन आलिया भट्ट हुई फैमिली में शामिल, इस तरह कपूर खानदान संग एक ही फ्रेम में आई नजर

Published : Apr 15, 2022, 12:33 PM ISTUpdated : Apr 15, 2022, 12:35 PM IST
नीतू सिंह की बहू बन आलिया भट्ट हुई फैमिली में शामिल, इस तरह कपूर खानदान संग एक ही फ्रेम में आई नजर

सार

आलिया भट्ट की शादी रणबीर कपूर से हो गई है। रणबीर से शादी करने के बाद आलिया अब कपूर खानदान का हिस्सा बन गई है। उनकी एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे कपूर फैमिली के साथ नजर आ रही है।

मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से शादी कर आलिया भट्ट  (Alia Bhatt) भी अब कपूर खानदान का हिस्सा बन गई है। बता दें कि आलिया, कपूर खानदान की चौथी की बहू बनी है। इस खानदान में बतौर कपूर रणबीर की आखिरी शादी है। इसी बीच कपूर परिवार का हिस्सा बनने वाली आलिया की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे पूरी कपूर फैमिली के मेंबर के साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रही है। इस फोटो में रणबीर के बुआ, चाचा, बड़े भाई के बच्चे नजर आ रहे हैं। दरअसल, रणबीर की बुआ रीमा जैन की बहू अनीशा मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यूली वेड्स कपल के साथ एक फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- बेहद खूबसूरत कपल को ढेर सारी बधाईयां।


एक ही फ्रेम में दिखे रहे कपूर्स
अरमान जैन की पत्नी अनीशा मल्होत्रा ने नए नवेले दूल्हा-दुल्हन के साथ एक फोटो शेयर की ही। बता दें कि इस फोटो में रणबीर के बड़े पापा रणधीर कपूर की बेटियां करीना और करिश्मा कपूर के अलावा बुआ रीमा जैन के बेटे आदर और अरमान जैन भी नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी बड़ी बुआ रितु नंदा की बेटी नताशा नंदा, बेटे निखिल नंदा, उनकी पत्नी श्वेता बच्चन और बेटी नव्या नवेली भी दिख रही है। इसी तरह रणबीर के चाचा करन और कुणाल कपूर के बेटे भी दिख रहे हैं। पूरे परिवार ने एक साथ पोज दिया और नई दुल्हन का दिल से स्वागत किया। फोटो में रणबीर की बड़ी बहन रिद्धिमा सहानी भी नजर आ रही है। 


रिद्धिमा सहानी ने किया आलिया का स्वागत
दूल्हे रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में आलिया-रणबीर की फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर आलिया का परिवार में स्वागत किया। उन्होंने लिखा- परिवार में आपका स्वागत है मिसेस कपूर @aliabhatt हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपको बता दें कि आलिया-रणबीर ने 5 साल तक डेटिंग करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था। कपल की मुलाकात फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थी। शादी के बाद आलिया ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज शेयर कर लिखा- आज, हम हमारे परिवार और दोस्तों से घिरे हुए थे, घर पर ... हमारे पसंदीदा स्थान पर - जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए - हमने वहीं शादी की। हमारे साथ पहले से ही बहुत कुछ है, हम एक साथ है और यादों को संजोने का इंतजार नहीं कर सकते ... यादें जो प्यार, हंसी, चुप्पी, मूवी नाइट्स, मूर्खतापूर्ण झगड़े से भरी हैं। धन्यवाद आप सभी के प्यार और रोशनी और इस पल को और भी खास बना दिया है। प्यार, रणबीर और आलिया।

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: कहीं आपने मिस तो नहीं कर दिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी के ये खास लम्हें, यहां देखें सबकुछ

आलिया-रणबीर की शादी में करीना-करिश्मा ने लूटी महफिल, इनकी अदाएं देख सभी ने थाम लिया अपना दिल

आलिया भट्ट को उम्मीद ना थी कि रणबीर कपूर कुछ ऐसा करने वाले हैं, देखें दूल्हा-दुल्हन की 7 सबसे जबरदस्त फोटो

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें आई सामने, Kiss करते दिखें दूल्हा-दुल्हन

रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को गोद में उठाया, शरमा गई दुल्हन-देखें तस्वीरें...

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस